पहल. मरीजों के लिए पहले से पांच टीयू हैं संचालित
Advertisement
जिले में खुलेंगे नौ अतिरिक्त टीयू
पहल. मरीजों के लिए पहले से पांच टीयू हैं संचालित गांव -कस्बों में रहने वाले मरीजों को अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए ज्यादा भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी.उन्हें अब गांव या उसके आसपास के अस्पतालों में बीमारी का सहज रूप से इलाज किया जा सकेगा. इसकी मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है. नालंदा जिले […]
गांव -कस्बों में रहने वाले मरीजों को अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए ज्यादा भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी.उन्हें अब गांव या उसके आसपास के अस्पतालों में बीमारी का सहज रूप से इलाज किया जा सकेगा. इसकी मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है. नालंदा जिले में शीघ्र ही नौ अतिरिक्त ट्रिटमेंट यूनिट खुलेगी. यह टीयू जिले के नौ पीएचसी में ही खोले जाने की विभागीय योजना है.
बिहारशरीफ : टीबी मरीजों को अपनी बीमारी का इलाज कराना अब और भी होगा आसान.गांव -कस्बों में रहने वाले मरीजों को अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए ज्यादा भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी.उन्हें अब गांव या उसके आसपास के अस्पतालों में बीमारी का सहज रूप से इलाज किया जा सकेगा. इसकी मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है.
नालंदा जिले में शीघ्र ही नौ अतिरिक्त ट्रिटमेंट यूनिट खुलेगी. यह टीयू जिले के नौ पीएचसी में ही खोले जाने की विभागीय योजना है. इसके लिए विभागीय तौर पर पहल शुरू कर दी गयी है. अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो निकट भविष्य में टीयू काम करने लगेगी.
दस एसटीएस होंगे बहाल
इन प्रस्तावित टीयू को सफल संचालन के लिए दस एसटीएस बहाल किये जाने का प्रावधान है.
एसटीएस यूनिट पर आने वाले टीबी के संदिग्ध मरीजों की बलगम की जांच करेंगे. अगर बलगम जांच में टीबी के कीटाणु की पुष्टि हो जाती है तो संबंधित लोगों का इलाज भी किया जाएगा.
चिकित्सीय सलाह के मुताबिक उन्हें दवाइयां उपलब्ध करायी जाएंगी.हरेक टीयू में एक-एक एसटीएस तैनात किये जाएंगे.
टीबी के मरीजों की बलगम जांच एवं चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले के पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में टीयू संचालित हैं. जिसमें अस्थावां,बिहारशरीफ,चंडी,एकंगरसराय और राजगीर अस्पताल शामिल हैं. इनमें से अस्थावां अस्पताल एसटीएस के पद अभी खाली है.
टीयू चिकित्सीय उपकरणों से रहेगा लैस
जिले में खुलने वाली अतिरिक्त ट्रिटमेंट यूनिट (टीयू)विभिन्न चिकित्सीय उपकरणों से लैस रहेगा. यहां पर जांच की सुविधा के साथ-साथ पर्याप्त रूप से रोगियों के इलाज के लिए दवा की उपलब्धता सुनिश्चित रहेगी. केन्द्र पर बलगम जांच की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.
यहां खुलेंगी टिट्रमेंट यूनिट
सरकार की योजना के मुताबिक जिले के नौ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में अतिरिक्त ट्रिटमेंट यूनिट खोली जाएगी.जिले के हरनौत,इस्लामपुर ,गिरियक,सरमेरा,रहुई,नगरनौसा,हिलसा,थरथरी,करायपरशुराय पीएचसी शामिल हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिले में नौ टीयू खोले जाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इन यूनिट में मरीजों की जांच एवं इलाज की मुकम्मल व्यवस्था रहेगी.
डॉ रविंद्र कुमार,जिला यक्ष्मा पदाधिकारी,नालंदा
टीबी मरीजों को इलाज कराने में होगी सहूलियत
बलगम जांच कराना होगा आसान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement