बिहारशरीफ : पंचायत चुनाव जीतने के लिए कई तरह के तिकड़म लगाये जा रहे हैं . आवेदन देकर फर्जी वोटर आई कार्ड बनाने की शिकायत डीएम से की गयी है. सदर प्रखंड की राणाबिगहा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी सुमन कुशवाहा ने दिये आवेदन में लिखा है कि राणाबिगहा पंचायत के वार्ड संख्या 12 के मतदान केन्द्र संख्या 57 प्राथमिक विद्यालय विजवन पूर्वी भाग में स्थित है.इस बूथ पर करीब 1249 मतदाता हैं.जिसमें बूथ संख्या 57 एवं 57 क है.
इस वार्ड में करीब सात सौ मतदाता पुलिस लाइन के पुलिस कर्मी एवं उनके परिवार का नाम मतदाता सूची में दर्ज हैं. विगत वर वर्ष पूर्व ही पुलिस लाइन से करीब 600 मतदाताओं का स्थाततरण हो चुका है. लेकिन उनका नाम वार्ड संख्या 12 के मतदाता सूची में अब भी दर्ज हैं. उक्त मतदाताओं के नाम से एक प्रत्याशी द्वारा फर्जी वोटर आई कार्ड बनवा लिया गया है. 24 अप्रैल को होने वाले पंचायत चुनाव में फर्जी मतदान कराये जाने की ्रसंभावना सुमन कुशवाहा ने व्यक्त की हैं.