बिहारशरीफ : डीएम डॉ त्याग राजन ने कहा कि जिले के सभी भी क्षेत्र में अग्निकांड की घटना हो अधिकारी तुरंत पहुंचे. और आग बुझाने व राहत अनुदान वितरण की कार्रवाई करें. गुरुवार को हरदेव भवन में आयोजित बैठक में सभी सीओ,बीडीओ को आदेश दिया गया कि पीडि़तों को हर संभव मदद करें पांच से अधिक घर जलने पर एसडीओ-डीएपसी तुंरत घटनास्थल पर पहुुंचे. अग्निपीड़ितों को आधा अधूरा मुआवजा देने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी. आपदा की स्थिति में कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मी या अधिकारी को सीधे जेल भेज दिये जायेंगे.
अग्निपीड़ितों को दें राहत
बिहारशरीफ : डीएम डॉ त्याग राजन ने कहा कि जिले के सभी भी क्षेत्र में अग्निकांड की घटना हो अधिकारी तुरंत पहुंचे. और आग बुझाने व राहत अनुदान वितरण की कार्रवाई करें. गुरुवार को हरदेव भवन में आयोजित बैठक में सभी सीओ,बीडीओ को आदेश दिया गया कि पीडि़तों को हर संभव मदद करें पांच से […]
उन्होंने कहा कि घटना के दिन ही नकद छह हजार व बरतन,वस्त्र के लिए चेक द्वारा 3800 रुपये उपलब्ध करायें. फसल, पशु, गृह मानव की क्षति का भी आंकलन कर उसका मुआबजा भी शीध्र उपलब्घ कराने को कहा गया. जागरूकता अभियान चलाकर बचाव के उपाय बताने का भी जोर दिया गया.
वर्तमान समय में 13 अग्नि शमन वाहन कार्यरत है. सरकार से और वाहनों की मांग भी विभाग द्वारा उठाया गया. आपदा प्रबंधन विभाग को कहा गया कि समन्वय बनाकर काम करें. इस मौके पर आपदा प्रबंधन पदाधिकारी संजय कुमार, वरीय डिप्टी कलेक्टर अभय कुमार सिंह,सभी एसडीओ, सीओ, बीडीओ मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement