अस्थावां : थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में बुधवार की दोपहर ट्यूबवेल पर स्नान करने के दौरान दो बच्चों सहित एक महिला विद्युत स्पर्शाघात के कारण गंभीर रूप से झुलस गये. तीनों घायलों का इलाज बिहारशरीफ स्थित निजी अस्पताल में किया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ग्रामीण चंदन पासवान की पत्नी अंजू देवी अपने दो वर्षीय पुत्र आयुष कुमार तथा पड़ोस की 13 वर्षीया बच्ची प्रियंका कुमारी के साथ गांव के बाहर पटवन के लिए चलाये जा रहे ट्यूबवेल पर स्नान करने गयी थी.
इसी दौरान बोरिंग के पास जमीन पर गिरे बिजली के नंगे तार की चपेट में आकर तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बाद में पटवन कर रहे किसानों की नजर इन पर पड़ी और वे बिजली काट कर इनकी जान बतायी. तीनों घायलों को ग्रामीणों द्वारा गंभीर अवस्था में इलाज के लिए बिहारशरीफ के निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है. समाचार प्रेषण तक तीनों घायलों की स्थित चिंताजनक बनी हुई है.