दस्तावेज का लेखन नहीं होगा और ना ही बैंक चालान जमा होगा
Advertisement
मांगों को लेकर कातिबों की हड़ताल 30 से
दस्तावेज का लेखन नहीं होगा और ना ही बैंक चालान जमा होगा बिहारशरीफ : बिहार दस्तावेज नवीस संघ की सोमवार को संघ कार्यालय में बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि बिहार राज्य महासंघ के आह्वान पर पांच सूत्री मांगों को लेकर 30 व 31 मार्च को जिले के सभी कातिब दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल […]
बिहारशरीफ : बिहार दस्तावेज नवीस संघ की सोमवार को संघ कार्यालय में बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि बिहार राज्य महासंघ के आह्वान पर पांच सूत्री मांगों को लेकर 30 व 31 मार्च को जिले के सभी कातिब दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे.
दोनों दिन कातिबों द्वारा दस्तावेज का लेखन नहीं होगा और ना ही बैंक चालान जमा होगा. दोनों दिन किसी भी तरह की रजिस्ट्री का काम नहीं करेंगे. जिले के तीनों रजिस्ट्री ऑफिस बिहारशरीफ,
हिलसा एवं राजगीर में किसी भी तरह की रजिस्ट्री में शामिल नहीं होंगे. काबित संघ के जिलाध्यक्ष कृष्णदेव कुमार ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्री की आड़ में दस्तावेज लेखक की सेवा को बाधित करने की मंशा को समाप्त करने, दस्तावेज नवीस कल्याण कोष की व्यवस्था करने, दस्तावेज लेखकों के पारिश्रमिक का पूरा निरीक्षण करने, प्रशिक्षु दस्तावेज लेखकों को दस्तावेज लेखक का लाइसेंस देने, दस्तावेज लेखकों के लिए जहां शेड बना हुआ नहीं है,
वहां शेड का निर्माण करने, दस्तावेज लेखकों का लाइसेंस नवीनीकरण पांच वर्षों पर करने आदि की मांग को लेकर सांकेतिक हड़ताल का निर्णय लिया गया है. अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती है तो संघ एवं महासंघ द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जोयगा. बैठक में संघ के बिहारशरीफ अध्यक्ष सुशील कुमार, हिलसा अध्यक्ष विजय कृष्ण, राजगीर अध्यक्ष अजय कुमार सहित कातिब राजेंद्र प्रसाद, महेश प्रसाद, सुरजन कुमार, रूपेश कुमार, किरण कुमार वर्मा, शिवबालक प्रसाद व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement