शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने प्रोन्नति पर जतायी सहमति
Advertisement
शिक्षक संघ ने आमरण अनशन को किया स्थगित
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने प्रोन्नति पर जतायी सहमति 15 अप्रैल की बैठक में निर्गत किये जायेंगे पत्र आश्वासनों के पूरा नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जायेगा बिहारशरीफ : जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में रविवार को शिक्षक प्रतिनिधियों के साथ शिक्षकों की समस्याओं को लेकर आयोजित अधिकारियों की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय […]
15 अप्रैल की बैठक में निर्गत किये जायेंगे पत्र
आश्वासनों के पूरा नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जायेगा
बिहारशरीफ : जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में रविवार को शिक्षक प्रतिनिधियों के साथ शिक्षकों की समस्याओं को लेकर आयोजित अधिकारियों की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं. बैठक में लिये गये निर्णयों के आलोक में अराजपत्रित शिक्षक संघ द्वारा आगामी 29 मार्च से शुरू किये जाने वाले आमरण अनशन को संघ के अधिकारियों द्वारा वापस ले लिया गया है.
बिहार अराजपत्रित शिक्षक संघ के राज्य उपाध्यक्ष हरेंद्र चौधरी,राज्य सचिव सुजीत कुमार तथा राज्य परिषद् सदस्य राकेश बिहारी शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से बताया कि शिक्षा अधिकारियों के साथ संघ के अधिकारियों की बैठक पूर्ण रूप से सफल रही. बैठक में अधिकारियों द्वारा लिखित रूप में आश्वासन दिया गया है कि 15 अप्रैल को प्रोन्नति समिति की बैठक का आयोजन कर शिक्षकों को द्वितीय उन्नयन व प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति से संबंधित पत्र निर्गत कर दिया जायेगा.
शिक्षकों की इस पुरानी मांग पर विभाग से सहमति बनने के उपरांत संघ द्वारा आयोजित किये जाने वाले आमरण अनशन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. विभाग द्वारा दिये गये आश्वासनों के पूरा नहीं किये जाने की स्थिति में संगठन द्वारा बाध्य होकर उग्र आंदोलन किया जा सकता है. बैठक में संघ के पूर्व महासचिव मो तस्लीमउद्दीन, जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा,संयुक्त सचिव विवेकानंद सविता,सुधीर कुमार,विनोद प्रसाद सिंह सहित अन्य शिक्षक नेता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement