29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैफ के हाथों सुरक्षा की कमान:डीआइजी

विशेष चौकसी को लेकर रैफ की एक कंपनी को लगाया गया है. यहां बता दें कि शुक्रवार की देर संध्या शहर के लहेरी थाना क्षेत्र के कटरा पर मुहल्ले में किसी बात को लोग हिंसक झड़प पर उतारू हो गये. मौके पर पहुंची पर उग्र भीड़ द्वारा जम कर रोड़ेबाजी की गयी.इस रोड़ेबाजी की घटना […]

विशेष चौकसी को लेकर रैफ की एक कंपनी को लगाया गया है. यहां बता दें कि शुक्रवार की देर संध्या शहर के लहेरी थाना क्षेत्र के कटरा पर मुहल्ले में किसी बात को लोग हिंसक झड़प पर उतारू हो गये. मौके पर पहुंची पर उग्र भीड़ द्वारा जम कर रोड़ेबाजी की गयी.इस रोड़ेबाजी की घटना में कई वरीय पुलिस अधिकारी सहित अन्य पुलिस कर्मी गंभीर रूप से चोटिल हो गये.

उन्माद फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
घटना में रोड़ेबाजी के दौरान कई पुलिसकर्मी घायल
50 ज्ञात व 400 अज्ञात के खिलाफ कांड दर्ज,आठ गिरफ्तार
बिहारशरीफ : पटना प्रक्षेत्र पटना के डीआइजी शालीन ने कहा है कि किसी भी कीमत पर कानून को अपने हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. डीआइजी का यह बयान शुक्रवार की देर संध्या शहर के कटरा पर मुहल्ले में घटी एक भीषण हिंसक घटना के दूसरे दिन आया है.शनिवार की सुबह हालत का जायजा लेने नालंदा पहुंचे डीआइजी ने पत्रकारों को बताया कि वारदात से संबंधित सभी दृश्यों का अध्ययन पुलिस करने में जुटी है. विशेष चौकसी को लेकर रैफ की एक कंपनी को लगाया गया है. यहां बता दें कि शुक्रवार की देर संध्या शहर के लहेरी थाना क्षेत्र के कटरा पर मुहल्ले में किसी बात को लोग हिंसक झड़प पर उतारू हो गये.
मौके पर पहुंची पर उग्र भीड़ द्वारा जम कर रोड़ेबाजी की गयी.इस रोड़ेबाजी की घटना में कई वरीय पुलिस अधिकारी सहित अन्य पुलिस कर्मी गंभीर रूप से चोटिल हो गये.पत्रकारों को विशेष कार्रवाई के संबंध में बताते हुए डीआइजी ने बताया कि इस घटना के बाद पुलिस ने पचास ज्ञात व करीब चार सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ कांड दर्ज किया है.
पुलिस द्वारा विशेष कार्रवाई करते हुए आठ लोगों की गिरफ्तारी भी की गयी है.उन्होंने बताया कि वारदात की जानकारी के तत्काल बाद मौके पर नालंदा के पुलिस अधीक्षक सहित कई वरीय पुलिस अधिकारी पहुंच कर लोगों को शांत करने में जुटे थे.घटना के बाद प्रभावित क्षेत्र में पुलिस की चहलकदमी तेज कर दी गयी है.डीआइजी ने जोर देकर कहा कि किसी भी कीमत पर घटना को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जायेगा.पूरे घटना की जांच करायी जा रही है.घटना के बाद मजिस्ट्रेट के तरफ से एक भी एक कांड दर्ज कराया गया है.इस पूरे मामले की जांच गंभीरता पूर्वक करायी जा रही है
शहरी क्षेत्र के सभी थाना पुलिस को चौकस रहने के निर्देश दिये गये हैं.शनिवार की सुबह डीआइजी ने जिले के सभी वरीय अधिकारियों के साथ एक बैठक कर कई विशेष दिशा-निर्देश दिये हैं. इस मौके पर नालंदा एसपी कुमार आशीष मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें