राजबल्लभ दो दिनों के पुलिस रिमांड पर
Advertisement
शिकंजा. पुलिस ने तीन दिनों के रिमांड के लिए दी थी अर्जी
राजबल्लभ दो दिनों के पुलिस रिमांड पर राजनीतिक षड्यंत्र की आशंका को ले विधायक के अधिवक्ता ने दाखिल की अर्जी बिहारशरीफ : जिला न्यायालय के पाक्सो स्पेशल नयायाधीश रश्मि शिखा के कोर्ट में दुष्कर्म कांड के आरोपित विधायक राजबल्लभ यादव को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लेने की अरजी दी, जिसका विरोध करते हुए […]
राजनीतिक षड्यंत्र की आशंका को ले विधायक के अधिवक्ता ने दाखिल की अर्जी
बिहारशरीफ : जिला न्यायालय के पाक्सो स्पेशल नयायाधीश रश्मि शिखा के कोर्ट में दुष्कर्म कांड के आरोपित विधायक राजबल्लभ यादव को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लेने की अरजी दी, जिसका विरोध करते हुए आरोपित विधायक के अधिवक्ता कमलेश कुमार व सहायक वीरमणी कुमार ने भी अरजी दाखिल की. अरजी पर बहस करते हुए कहा गया कि आरोपि की राजनीतिक प्रतिष्ठा है तथा वे एक जनप्रतिनिधि हैं, ऐसी स्थिति में राजनीतिक षड्यंत्र की भी संभावना है.
इन आशंकाओं के कारण कोर्ट से यह अपील की कि पुलिस रिमांड के पूर्व और बाद में विधायक की मेडिकल जांच करायी जाये, जो कि सदर अस्पताल में मेडिकल बोर्ड के समक्ष हो, ताकि राजनीति से प्रेरित हो गलत व्यवहार करते हुए प्रताड़ित न किया जाये. पूछताछ की सूची पहले सौंपी जाये तथा अधिवक्ता के समक्ष
की जाये. कोर्ट ने आरोपित विधायक को दो दिनों की पुलिस रिमांड पर
रखने का आदेश दिया तथा रिमांड के पूर्व और बाद में मेडिकल जांच
कराने का भी आदेश दिया. अधिवक्ता कमलेश कुमार की अरजी को अभिलेख पर रखा गया.
जेल की सुरक्षा बढ़ी, जवान मुस्तैद
िवधायक गये जेल, पहले हुई बीपी जांच
बिहारशरीफ. दुष्कर्म के आरोप में घिरे नवादा विधायक राजबल्लभ यादव गुरुवार को स्थानीय कोर्ट में आत्मसर्मपण करने के बाद जेल भेज दिये गये. जेल पहुंचते ही कारा चिकित्सकों द्वारा सबसे पहले उनके ब्लड प्रेशर की जांच करायी गयी. इसके बाद उन्हें कारा के स्पेशल वार्ड में शिफ्ट कराया गया. सूत्रों की मानें, तो विधायक के जेल पहुंचने से पूर्व ही वहां की सभी तरह की सुरक्षा-व्यवस्था को पहले से और सख्त कर दी गयी थी. एसपी ने बताया कि फिलहाल जेल की सुरक्षा में बीएमपी के जवान मुस्तैद हैं, आवश्यकता पड़ी तो सुरक्षा को लेकर विशेष बल मुहैया करायी जा सकती है.
मंडल कारा के चारों ओर की सुरक्षा तगड़ी कर दी गयी है. कारा से करीब पांच सौ गज पहले बैरियर लगा दिया गया है. हरेक आने-जानेवालों पर विशेष नजर रखी जा रही है. विधायक के जेल पहुंचने के बाद कितने लोग उनसे मिलने आये, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है.
कानून का राज है, दोषी हैं तो सजा अवश्य मिले
बिहारशरीफ. जदयू के जिला प्रवक्ता संजय कांत सिन्हा ने एक बयान जारी कर कहा है कि बिहार में कानून का राज है. अपराधी चाहे कितनी भी पहुंचवाला क्यों न हो, उसे सजा अवश्य मिलनी चाहिए. दुष्कर्म के आरोपित विधायक राजबल्लभ यादव के द्वारा आत्मसर्मपण के तत्काल बाद जदयू प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा है कि बिहार में कानून का राज स्थापित है.
अपराधियों के खिलाफ पुलिस पूरे बिहार में अपना काम कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर विधायक दोषी हैं, तो उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के तहत अवश्य सजा मिलनी चाहिए.
कड़ी सुरक्षा में परीक्षा देने पहुंची पीड़ित छात्रा
बिहारशरीफ. विधायक के न्यायिक हिरासत में जाने के बाद भारी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मैट्रिक की परीक्षा देने पहुंची रेप पीड़ित छात्रा. सुरक्षा को लेकर सादी वरदी में पुलिस की एक टीम उसके साथ जुटी रही. महिला पुलिस को इस संबंध में विशेष जिम्मेदारी दी गयी थी. गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसपी ने बताया था कि छात्रा की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किये गये हैं. नालंदा पुलिस इस दिशा में काफी गंभीरतापूर्वक काम कर रही है. छात्रा को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने से लेकर घर वापस लाने तक विशेष सुरक्षा मुहैया करायी गयी है. एसपी ने बताया कि छात्रा ने परीक्षा में शामिल होने की बात बतायी थी. परीक्षा केंद्र पर उसे अलग से बैठने की भी व्यवस्था करायी गयी है. इस संबंध में संबंधित पदाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं.
सादी वरदी में जुटी रही पुलिस
महिला पुलिस को मिली है विशेष जिम्मेवारी
नगर इंस्पेक्टर भेजे गये पुलिस लाइन
बिहारशरीफ. नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोपित नवादा विधायक राजबल्लभ यादव की गिरफ्तारी को लेकर कोर्ट के आसपास तैनात दो हवलदार सहित आठ सिपाही को पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है,जबकि नगर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा को थाने से हटाते हुए आरक्षी केंद्र भेजा गया है.एसपी ने सर्किल इंस्पेक्टर नंदलाल प्रसाद को नगर थाने की कमान सौंपी है.एसपी ने बताया कि उक्त कार्रवाई दुष्कर्म के आरोपित विधायक राजबल्लभ यादव की गिरफ्तारी में हुई बड़ी चुक का परिणाम है.
नालंदा पुलिस यह मान कर चल रही है कि ऐसी चुक नगर इंस्पेक्टर की घोर लापरवाही को घोतक है.एसपी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय नगर थाने की कमान से हटाये गये इंस्पेक्टर से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है, स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने की दिशा में उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा सकती है.
निलंबित होने वाले हवलदार में 130 रूदल रजक, हवलदार 64 जितेंद्र कुमार सिंह, सिपाही अजय कुमार सिंह, सिपाही जितेंद्र कुमार, सिपाही 240 कृष्णा कुमार, सिपाही 471 शंभु सिंह, सिपाही 522 अवधेश कुमार शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement