बिहारशरीफ : पहले चरण में होनेवाले चुनाव के नामांकनपत्रों की जांच शनिवार को की जायेगी. पहले चरण के लिए बिहारशरीफ व गिरियक प्रखंड में नामांकन कराये गये थे. इन प्रखंडों में नामांकनपत्रों की जांच के लिए प्रत्याशियों की भीड़ जमा होने की संभावना है. नामांकनपत्रों की जांच के दौरान कितने लोगों का नामांकन अवैध होगा, यह सोच उनकी धड़कनें तेज हो गयी है. इधर, पंचायत चुनाव को लेकर जिले में व्यापक पैमाने पर नामांकन हो रहा है.
शुक्रवार को अस्थावां व सरमेरा में नामांकन कार्य समाप्त हो गया. दूसरे चरण के अंतिम दिन अस्थावां व सरमेरा में नामांकन के लिए होड़ रही. नूरसराय में 150, थरथरी में 98, अस्थावां में 329, सरमेरा में 389 लोगों ने नामांकन का परचा भरा. बिंद व रहुई में पहले दिन नामांकन की रफ्तार धीमी रही. राजगीर व इस्लामपुर में शनिवार से नामांकन का परचा भरा जायेगा.