बिहारशरीफ : पंचायत चुनाव के लिए चौथे चरण का नामांकन शुक्रवार से शुरू हो जायेगी. चौथे चरण में रहुई व बिंद में, जबकि पांचवें चरण में इस्लामपुर व राजगीर प्रखंड में छह पदों के लिए नामांकन का परचा दाखिल किया जा सकेगा. इन प्रखंडों में नामांकन की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. हालांकि […]
बिहारशरीफ : पंचायत चुनाव के लिए चौथे चरण का नामांकन शुक्रवार से शुरू हो जायेगी. चौथे चरण में रहुई व बिंद में, जबकि पांचवें चरण में इस्लामपुर व राजगीर प्रखंड में छह पदों के लिए नामांकन का परचा दाखिल किया जा सकेगा. इन प्रखंडों में नामांकन की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
हालांकि गुरुवार को जिले के अस्थावां, सरमेरा, थरथरी व नूरसराय प्रखंड में नामांकन के लिए होड़ मची रही. अस्थावां में विभिन्न पदों के लिए 249 लोगों ने नामांकन किया. नूरसराय में 90, थरथरी में 41 लोगों ने नामांकन किया, जबकि सरमेरा में 210 लोगों ने नामंकन किया. वहीं, जिला पर्षद के लिए भी नामांकन के लिए होड़ मची रही. इस पद के लिए 24 लोगों ने नामांकन का परचा दाखिल किया.
अवरेंद्र ने सरमेरा पूर्वी, तो नरोत्तम ने सरमेरा पश्चिमी से किया नामांकन : जिला पर्षद के लिए बिहारशरीफ एसडीओ के समक्ष गुरुवार को सरमेरा पश्चिमी के लिए जिला पर्षद के वर्तमान सदस्य नरोत्तम कुमार उर्फ बब्लू सिंह ने नामांकन का परचा दाखिल किया. नामांंकन के समय समर्थकों की अपार भीड़ उमड़ी. नामांकन के बाद उन्होंने बताया कि जनता हमे जरूर समर्थन करेगी. प्रत्याशी के साथ घाटो सरकार, कमलेश सिंह, अजय कुमार, सुभाष कुमार, महेश प्रसाद, उदय प्रसाद, चंद्रिका यादव, मुन्ना जी समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.
इसी प्रकार सरमेरा पूर्वी से अवरेंद्र कुमार उर्फ ललन सिंह ने नामांकन का परचा दाखिल किया. नामांकन के बाद उनके समर्थकों ने फूल-माला से लाद दिया. वे वर्तमान में भी इसी क्षेत्र से जिप सदस्य हैं. वे बताते हैं कि जनता का अपार समर्थन है. उनकी पत्नी वीणा सिन्हा ने सरमेरा प्रखंड के सरमेरा पंचायत से मुखिया के लिए नामांकन किया है. वीणा समाजिक महिला है. समाज की भलाई के लिए ही चुुनावी समर में उतरी हैं. विगत जिला पर्षद चुनाव में पति के चुनाव प्रचार की कमान वह खुद संभाली थी और विजयी दिलायी थी.
पर्यवेक्षक ने किया औचक निरीक्षण : थरथरी (नालंदा). स्थानीय प्रखंड के पंचायत चुनाव के दूसरे दिन चल रहे नामांकन का पर्यवेक्षक कृष्ण प्रसाद गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया. पर्यवेक्षक ने बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी रामजी पासवान एवं नामांकन प्रभारी सीओ सुक्रांत राहुल को दिशा निर्देश दिया कि अभ्यर्थी को नामांकन फाॅर्म पर पूरा हस्ताक्षर कर्मी अपने सामने कराएं. पर्यवेक्षक ने सभी बूथों की विस्तृत जानकारी ली. इधर, बीडीओ ने बताया कि पर्यवेक्षक से बताया कि नाम निर्देशन के लिए चेक लिस्ट के बाद ही फाॅर्म लिया जाता है.