ग्रामीणों ने ट्रक को किया आग के हवाले
Advertisement
सड़क हादसों में दो की मौत, आक्रोश
ग्रामीणों ने ट्रक को किया आग के हवाले एकंगरसराय : प्रखंड क्षेत्र में दो अलग-अलग हुए सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना बुधवार की रात की है. दोनों शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेजा है. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि […]
एकंगरसराय : प्रखंड क्षेत्र में दो अलग-अलग हुए सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना बुधवार की रात की है. दोनों शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेजा है. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेल्हाड़ा थाना खेत्र के केला बिगहा गांव में एक र्टक पूर्व से खड़ा था. चालक द्वारा ट्रक को चालू कर ले जाने के क्रम में केला बिहगा गांव निवासी पूर्व सरपंच सोहराय महतो के पुत्र 45 वर्षीय अरविंद प्रसाद ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद चालक फरार हो गया.
उत्तेजित ग्रामीणों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया. ट्रक जल कर राख हो गया. वहीं दूसरी ओर एकंगरसराय-परबलुपर एनएच 110 पर स्थित एकंगरडीह के समीप हिलसा थाना के जोगिया गांव निवासी नंद किशोर प्रसाद के पुत्र नीतीश कुमार टेंपो से उतरने के क्रम में विपरीत दिशा से तीव्र गति में आ रही एक बाइक ने धक्का मार दिया. जिससे इलाज हेतु पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
केला बिगहा गांव में पसरा सन्नाटा
एकंगरसराय. सड़क दुर्घटना में हुई मौत से केला बिगहा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
मृतक के पिता सोहराय महतो रो-रो कर ”केकरा सहारे जीयवऊ हो बबुआ” कहते हुए बेहोश हो जाते हैं. वह अपने परिवार का एकमात्र सहारा था जो खेती-बारी कर अपने परिवार,मां-बाप का भरण पोषण करता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement