बिहारशरीफ : सोमवार की देर रात्रि अपराधियों ने लूटपाट के दौरान एक युवक को गोली मार दी. घटना नगर थाना क्षेत्र के उपरौरा गांव में घटी. घटना के बाद युवक को विशेष इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की विस्तृत जानकारी पीड़ित युवक से ली है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि उपरौरा गांव निवासी संजय कुमार देर रात्रि अपने घर लौट रहा था, ज्योंही वह गांव के समीप पहुंचा कि पूर्व से घात लगाये अपराधी उसके साथ लूटपाट करने लगे. विरोध करने पर अपराधियों ने युवक को गोली मार दी. घटना के बाद आरोपितों की पहचान व उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सघन छापेमारी कर रही है.