बिहारशरीफ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया बुधवार से शुरू होने जा रहा है. चुनाव की सभी तैयारी प्रशासन द्वारा कर लिया गया है. पहले चरण में बिहारशरीफ व गिरियक प्रखंड में होना है.
Advertisement
पंचायत चुनाव की प्रक्रिया आज से शुरू
बिहारशरीफ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया बुधवार से शुरू होने जा रहा है. चुनाव की सभी तैयारी प्रशासन द्वारा कर लिया गया है. पहले चरण में बिहारशरीफ व गिरियक प्रखंड में होना है. सूचना प्रकाशन के साथ ही नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो जायेगी. गुरुवार से नामांकन लोग दाखिल कर सकते हैं. उक्त […]
सूचना प्रकाशन के साथ ही नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो जायेगी. गुरुवार से नामांकन लोग दाखिल कर सकते हैं. उक्त प्रखंड में छह पदों के लिए नामांकन होना है. जिला परिषद सदस्य, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व पंच के लिए नामांकन होगा.
पंचायत चुनाव के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. नियंत्रण के कक्ष के दूरभाष संख्या 06112/235288 पर कार्य अवधि के दौरान आवश्यक जानकारी दी जायेगी. उक्त दोनों प्रखंड के लिए नौ मार्च तक नामांकन दर्ज करा सकते हैं. 12 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. इसके बाद 15 मार्च तक नाम वापसी का समय है. चुनाव चिह्नों का आवंटन भी इसी दिन कर दिया जायेगा. जबकि मतदान 24 अप्रैल को होंगेे.
गिरियक व बिहारशरीफ प्रखंड के लोग अपने-अपने प्रखंड कार्यालय परिसर में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. बिहारशरीफ में 20-20 मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति 27 व वार्ड व पंच की 270 सीटों के लिए नामांकन होंगे. इसी प्रकार गिरियक में 10 मुखिया व 10 सरपंच व 12 पंचायत समिति सदस्यों की सीट है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement