Advertisement
दो दिनों में विधायक पर कार्रवाई नहीं तो तेज होगा आंदोलन: राजीव
बिहारशरीफ : र्व विधायक राजीव रंजन ने कहा कि दो दिनों में विधायक पर कार्रवाई नहीं की गयी तो और तेज आंदोलन की जायेगी. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. यही कारण है विधायक पकड़ से बाहर है. यह बातें स्थानीय प्रोेफेसर कॉलोनी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन […]
बिहारशरीफ : र्व विधायक राजीव रंजन ने कहा कि दो दिनों में विधायक पर कार्रवाई नहीं की गयी तो और तेज आंदोलन की जायेगी. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
यही कारण है विधायक पकड़ से बाहर है. यह बातें स्थानीय प्रोेफेसर कॉलोनी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने कहा कि सभी प्रयास खत्म होने का इंतजार सरकार द्वारा किया जा रहा है.
इसी कारण से कार्रवाई नहीं की जा रहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीशजी गलत बात को भी इस तरह से पेश करते है कि सच लगने लगता है. कहते है कि काूननी कार्रवाई हो रही है. हो रही है तो विधायक पकड़ा क्यो जा रहा है. नालदा की बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना से देश से बिहार की बदनामी हुई है.
कार्रवाई नहीं से और भी खराब संदेश जा रहा है. कानूनी कार्रवाई से लेकर मेडिकल रिपोर्ट को प्रभावित करने का प्रयास किया गया. जनता को धोखा व गुमराह करने के लिए सिर्फ भाषणवाजी हो रहीं है. उन्होेंने कहा कि पीडि़ता की कानूनी लड़ाई मेें नालंदा की जनता उसके साथ है. वकीलों से मिलकर कानूनी लड़ाई भी की जा रही है. इस मौके पर जिप के पूर्व सदस्य अनिरूद्व प्रसाद, रमेश प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement