एमएसडब्लू भी होंगे प्रशिक्षित
Advertisement
सूबे के 14 डॉक्टर सीखेंगे गुर
एमएसडब्लू भी होंगे प्रशिक्षित बिहारशरीफ : लेप्रोसी बीमारी की सही जांच एवं चिकित्सा के गुर डॉक्टर सीखेंगे. नालंदा समेत सूबे के 14 जिलों के जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी पटना में विशेष गुर प्राप्त करेंगे. पटना में दो दिनों तक संबंधित जिले के चयनित चिकित्सकों को लेप्रोसी बीमारी की बेहतर चिकित्सा करने व बीमारी की जांच […]
बिहारशरीफ : लेप्रोसी बीमारी की सही जांच एवं चिकित्सा के गुर डॉक्टर सीखेंगे. नालंदा समेत सूबे के 14 जिलों के जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी पटना में विशेष गुर प्राप्त करेंगे. पटना में दो दिनों तक संबंधित जिले के चयनित चिकित्सकों को लेप्रोसी बीमारी की बेहतर चिकित्सा करने व बीमारी की जांच के लिए आधुनिक तरीके बताये जायेंगे. यह ट्रेनिंग 26 एवं 27 फरवरी को होगी. सूबे के चयनित चिकित्सकों को शेखपुरा,पटना में प्रशिक्षित किया जायेगा.
राज्य स्वास्थ्य परिवार कल्याण के अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी (लेप्रोसी) डॉ विजय कुमार पांडेय के निर्देश के आलोक में प्रथम चरण के तहत सूबे के चयनित उक्त चिकित्सकों को रोग के सर्च से लेकर उसके उपचार के लिए लेप्रोसी के विशेषज्ञों द्वारा आधुनिक टिप्स दिये जायेंगे. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद कुष्ठ रोगियों की पहचान करने में चिकित्सकों को काफी सहुलियत होगी. राज्य कुष्ठ निवारण विभाग की योजना है कि लेप्रोसी के मरीजों की पहचान कर बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करा रोग मुक्त बनाना.
एमएसडब्लू भी लेंगे ट्रेनिंग :
राज्य स्वास्थ्य परिवार कल्याण के अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी (लेप्रोसी) के निर्देशानुसार एमएसडब्लू भी रोगियों की पहचान के लिए प्रशिक्षित होंगे. जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ. रविंद्र कुमार ने बताया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण में उनके साथ जिला कुष्ठ निवारण विभाग में पदस्थापित एमएसडब्लू उमेश प्रसाद भी ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे. राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार पांडेय ने एमएसडब्लू को भी नामित किया गया है.
जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ. कुमार ने बताया कि कुष्ठ बीमारी की रोकथाम एवं बचाव के लिए विभाग द्वारा अच्छी क्वालिटी की दवा मरीजों को नि:शुल्क उपलब्ध करायी जाती है. नियमित दवा का सेवन करने से यह बीमारी पूरी तरह ठीक हो जाती है.
यह बीमारी पूरी तरह से साध्य है. मरीज चिकित्सक के अनुसार दवा का सेवन करें. दवा सेवन करने में लापरवाही नहीं बरतें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement