19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायब कर्मियों का वेतन बंद

जिले के सात अस्पतालों का सिविल सर्जन ने किया निरीक्षण बिहारशरीफ : जिले में चिकित्सा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर लापरवाह चिकित्सकों एवं कर्मियों पर सिविल सर्जन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी अभियान के तहत सिविल सर्जन डाॅ सुबोध प्रसाद सिंह ने बुधवार को जिले के […]

जिले के सात अस्पतालों का सिविल सर्जन ने किया निरीक्षण

बिहारशरीफ : जिले में चिकित्सा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर लापरवाह चिकित्सकों एवं कर्मियों पर सिविल सर्जन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी अभियान के तहत सिविल सर्जन डाॅ सुबोध प्रसाद सिंह ने बुधवार को जिले के सात अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान दहपर एवं मुरगावां अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ताले लटते पाये गये. उक्त दोनों अस्पताल को बंद पाये जाने के मामले को उन्होंने अति गंभीरता से लिया है. अस्पतालों के बंद पाये जाने पर सिविल सर्जन डाॅ सिंह ने संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से स्थिति स्पष्ट करने के लिए जवाब तलब किया है.
मालूम हो कि दहपर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नूरसराय पीएचसी के अंतर्गत संचालित है. जबकि मुरगावां पीएचसी बेन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीन है. उन्होंने बताया कि दहपर एवं मुरगावां अस्पतालों में कार्यरत सभी चिकित्सा पदाधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों से जवाब तलब करते हुए वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गयी है.
एकंगरसराय के दंत चिकित्सक समेत इन अस्पतालों की भी जांच
सिविल सर्जन डा. सिंह ने एकंगरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंंद्र के कोशियावां अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के औचक निरीझा में एक महिला चिकित्सा पदाधिकारी को ड्यूटी से अनुपस्थित पाया. उन्होंने गायब चिकित्सा पदाधिकारी डा. चंद्र प्रभा कुमारी की अनुपस्थित अवधि के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी. साथ ही उनसे स्पष्टीकरण पूछा है. स्पष्टीकरण का जवाब शीघ्र देने को गया गया है. अगर जवाब संतोषप्रद नहीं पाया गया तो अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
इसी प्रकार बेन पीएचसी के तहत सैदपुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में कर्मी रोस्टर के मुताबिक उपस्थित पाये गये. उन्होंने एकंगरसराय पीएचसी के तेल्हाड़ा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण में सभी कर्मियों को ड्यूटी पर उपस्थित पाया. सिविल सर्जन डा. सिंह ने परबलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पिलीच अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पिलीच अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया.
इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी स्वयं ओपीडी में मरीजों को देख रहे थे. उन्होंने कहा कि सभी पीएचसी के प्रभारियों का हिदायत दी गई है कि ससमय पर डॉक्टरों एवं कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें