बिहारशरीफ : पंचायत चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने सख्त कदम उठाया है. बुधवार को जिले के सभी वरीय डिप्टी कलेक्टरों को प्रखंडों में ड्यूटी लगायी गयी है. उक्त दिन प्रखंड कार्यालय में उपस्थित रहकर क्षेत्र के लोगों से आवेदन लेने का आदेश दिया गया है. पंचायत चुनाव में आरक्षण रोस्टर के निधार्रण में अगर किसी तरह की कोई शिकायत है, तो अधिकारी से लिखित शिकायत कर सकते हैं. वैसे लोग भी आवेदन दे सकते हैं, जिसे बूथ निर्धारण के बारे में शिकायत है.
डीएम डॉ त्याग राजन ने कहा कि पंचायत चुनाव हर तरह से निष्पक्ष रूप से कराये जायेंगे. जिले के किसी भी लोगों को अगर शिकायत है, तो उक्त कैंप में आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. शिकायत के आलोक में जांच करायी जायेगी. किसी तरह की अगर गड़बड़ी होगी, तो उसका निबटारा कर लिया जायेगा. चुनाव में आम लोगों की सहभागिता आवश्यक है. आम लोगों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव का मामला हो या सामान्य मामला, प्रखंड स्तर पर अगर शिकायतों का निबटारा नहीं हो पाता है, तो सीधे जिला प्रशासन से भी शिकायत कर सकते हैं.