सरमेरा (नालंदा) : 12 हजार की आबादी वाले पंचायतों को नगर पंचायत का दर्जा देने की बिहार सरकार की घोषणाओं के अनुरूप प्रखंड के सरमेरा पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने की कवायद शुरू हो गयी है. इस संबंध में बीडीओ कुंदन कुमार ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को अनुशंसा पत्र भेजा है.
दिये गये पत्र में उक्त पंचायत में पड़ने वाले टोला चुहरचक, बसेढ़ तर, बेलदरिया, एरूआ पर, नयागढ़ एवं राजस्व गांव सरमेरा, प्यारेपुर के अलावा उक्त पंचायत क्षेत्र से दो किमी की परिधि में पड़ने वाले आसपास के कुछ अन्य राजस्व गांवों को जोड़ा गया है. जिसमें तोड़ा, बढ़िया, बड़ी मिसियां एवं छोटी मिसियां आदि राजस्व गांव शामिल है.