7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने युवक को कुचला, हुई मौत

सड़क पर गिरे शव को देख उग्र हुई भीड़ मुआवजे की मांग को ले नारेबाजी,बालू लदे ओवर लोडेड ट्रक पर प्रतिबंध लगाने की मांग एकंगरसराय : परिचित का शव सड़क पर गिरा देख लोग उग्र हो गये. घटना की जानकारी के बाद सैकड़ों की संख्या में जुटी भीड़ ने यातायात को प्रभावित करते हुए अपनी […]

सड़क पर गिरे शव को देख उग्र हुई भीड़

मुआवजे की मांग को ले नारेबाजी,बालू लदे ओवर लोडेड ट्रक पर प्रतिबंध लगाने की मांग
एकंगरसराय : परिचित का शव सड़क पर गिरा देख लोग उग्र हो गये. घटना की जानकारी के बाद सैकड़ों की संख्या में जुटी भीड़ ने यातायात को प्रभावित करते हुए अपनी जबरदस्त नाराजगी प्रकट की. मामला तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र से जुड़ा है.बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के तेल्हाड़ा-दनियावां पथ पर स्थित विद्युत थर्मल पावर के समीप बुधवार की देर संध्या एक व्यक्ति की मौत बालू लदे ट्रक की चपेट में आ जाने से हो गयी थी.
घटना के बाद ट्रक का चालक बालू लदे ट्रक को मौके से ले भागने में कामयाब रहा था,जबकि हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति का शव घटनास्थल पर ही पूरी रात पड़ा रहा.मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के सिरियावां ढ़िवर गांव निवासी बजरंगी रविदास के चालीस वर्षीय पुत्र संजीवनी रविदास के रूप में की गयी है.सड़क जाम की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस पर उग्र भीड़ द्वारा जम कर पथराव किये गये.इस पथराव में एक दारोगा सहित सैफ के पांच जवान जख्मी हो गये.
सड़क जाम कर रहे लोग आरोपित ट्रक चालक की गिरफ्तारी व मृतक को मुआवजा दिये जाने की मांग पर अड़े थे.जाम व रोड़ेबाजी ्र की यह घटना गुरुवार की सुबह की है.घटना के संबंध में बताया जाता है कि संजीवनी रविदास हिलसा में ब्याही अपनी पुत्री को दही व चूड़ा देकर पैदल घर की ओर लौट रहा था,
ज्योंही वह उक्त स्थान पर पहुंचा कि विपरीत दिशा से आ रही एक बालू से लदा ट्रक उसे अपनी चपेट में ले लिया.घटना के बाद उसकी मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गयी.गुरुवार की सुबह जब आसपास के लोगों ने परिचित के शव को सड़क पर लावारिस हालात में पाया तो लोग उग्र हो गये.जाम की जानकारी के बाद जब तेल्हाड़ा थानाध्यक्ष दल के साथ मौके पर पहुंचे तो उनका भी भीड़ ने जबरदस्त विरोध किया.सूचना पर एसटीएफ अभियान विभाष कुमार व हिलसा एसडीपीओ परमेंद्र भारती,एसडीओ अजीत कुमार, इस्लामपुर थानाध्यक्ष निखिल कुमार राय सहित कई थाने की पुलिस पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी रही.
घर में पसरा मातम सन्नाटा
संजीवनी की मौत से घर में मातम सन्नाटा पसर गया है.मृतक की पांच लड़की व दो लड़के हैं.बड़ी लड़की की शादी हो गयी थी.मजदूरी कर के अपना व अपने परिवार को भरण पोषण करने वाला संजीवनी घर में एक मात्र व्यक्ति ही था.यहां बात दें कि दनियावां पथ पर संध्या के बाद सैकड़ों बालू से लदे ट्रक का आना जाना शुरू हो जाता है.जिसका भाकपा माले के नेताओं ने कड़ा विरोध किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें