बिहारशरीफ/सिलाव : राजगीर प्रखंड के नाहूब पंचायत अंतर्गत सीमा गांव में रविवार को ‘हमारा गांव, हमारी योजना’ कार्यक्रम का ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने शुभारंभ किया. इस अवसर पर मंत्री श्री कुमार ने कहा कि इंटेंसिव पार्टिसिपेटरी प्लानिंग एक्सरसाइज-2 (आइपीपीइ-2) के तहत पूरे राज्य के सभी पंचायतों एवं वार्डों में घर-घर जाकर वंचित व गरीब परिवारों का सर्वेक्षण ब्लॉक प्लानिंग टीम द्वारा किया जा रहा है.
Advertisement
विकास के लिए बनेगा प्लान
बिहारशरीफ/सिलाव : राजगीर प्रखंड के नाहूब पंचायत अंतर्गत सीमा गांव में रविवार को ‘हमारा गांव, हमारी योजना’ कार्यक्रम का ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने शुभारंभ किया. इस अवसर पर मंत्री श्री कुमार ने कहा कि इंटेंसिव पार्टिसिपेटरी प्लानिंग एक्सरसाइज-2 (आइपीपीइ-2) के तहत पूरे राज्य के सभी पंचायतों एवं वार्डों में घर-घर […]
पहले दिन ट्रांजिट वाक कर गांव का सामाजिक,आर्थिक,नाली-गली,शौचालय,बिजली,सड़क व अन्य चीजों का सर्वेक्षण किया जायेगा. ब्लॉक प्लानिंग टीम के सदस्यों पंचायत सेवक,इंदिरा आवास सहायक,कृषि समन्वयक,आंगनबाड़ी सेविका,जीविका के दो प्रतिनिधि, विकास मित्र, पंचायत रोजगार सेवक घर-घर जाकर दूसरे व तीसरे दिन सर्वेक्षण कार्य करेंगे.
इसे वार्ड सभा में पारित कराया जायेगा और प्राथमिकता का निर्धारण किया जायेगा. जब सभी वार्डों में पर्यवेक्षण का कार्य पूरा हो जाने पर उसे 9 से 11 फरवरी 2016 के बीच पंचायत स्तर पर ग्राम सभा से पारित कराया जायेगा. इसके माध्यम से पूरे पंचायत का अगले पांच वर्षों के लिए श्रम बजट व ग्रांव के विकास की योजना बनायी जायेगी, जिससे कि बार-बार के सर्वेक्षण से बचा जाय एवं गांवों के समग्र विकास के लिए सरकार बजट उपलब्ध करायें. जिला स्तर पर इस कार्यक्रम की निगरानी व निर्देश उप विकास आयुक्त के द्वारा किया जा रहा है.
प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) व जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक द्वारा सम्मिलित रूप से कार्यान्वित कराया जा रहा है. उद्घाटन समारोह में राजगीर के बीडीओ आनंद मोहन, जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक संजीव कुमार, जीविका के डीपीएम डॉ. संतोष कुमार, मैनेजर रवि शंकर कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement