शेखपुरा .एक माह में चार बाइकों की चोरी की वारदात पर गंभीर एसपी मीनू कुमारी ने आखिरकार गिरोह का उद्भेदन करने में कामयाबी हासिल कर ही ली. खास बात यह है कि टाउन थानाध्यक्ष व पुलिस इंस्पेक्टर कुंदन कुमार ने 24 घंटे के विशेष अभियान में चोरी की छह बाइकें एवं एक मैजिक वाहन को भी बरामद कर लिया. इस विशेष अभियान में हीरो होंडा पैशन स्पलेंडर, होंडा साइन, बजाज डिस्कवर एवं बिना नंबर प्लेट का पल्सर को बरामद किया गया. पुलिस के हाथ लगे सभी वाहन काले रंग के हैं. पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि इस विशेष अभियान में अरियरी थाना क्षेत्र के सहनौरा गांव से विजय चौधरी एवं शेखपुरा थाना क्षेत्र के मनिंडा गांव से श्रीकांत पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. वाहन लूट गिरोह से लेकर चोरी के वाहन खरीद में शामिल एक बड़े गिरोह का जल्द ही खुलासा किये जाने में पुलिस लागातार छापेमारी अभियान चला रही है. इस विशेष अभियान में चोरी के वाहनों का फर्जी निबंधन करानेवाले एक गिरोह के मास्टर माइंड को भी हिरासत में लिया गया था, परंतु अनुसंधान में मामला साफ नहीं होने के कारण पुलिस ने उसे बरी कर दिया. हालांकि, दो अन्य की गिरफ्तारी होने के बाद पुलिस को जब इस तथ्य की पुष्टि हुई तब पुलिस उक्त मास्टर माइंड को दोबारा दबोचने की तैयारी में जुट गयी है. एसपी ने बताया कि वाहन लुटेरा गिरोह के खुलासे के बाद पुलिस संगठित रूप से अपराधियों को दबोचने तक शांत नहीं बैठेगी. इसके लिए लगातार अभियान जारी रहेगा.
वाहनों के साथ दो चोर गिरफ्तार
शेखपुरा .एक माह में चार बाइकों की चोरी की वारदात पर गंभीर एसपी मीनू कुमारी ने आखिरकार गिरोह का उद्भेदन करने में कामयाबी हासिल कर ही ली. खास बात यह है कि टाउन थानाध्यक्ष व पुलिस इंस्पेक्टर कुंदन कुमार ने 24 घंटे के विशेष अभियान में चोरी की छह बाइकें एवं एक मैजिक वाहन को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement