बसेरों की स्थिति सुधरेगी
Advertisement
रैन बसेरा में खाना के साथ-साथ मनोरंजन भी
बसेरों की स्थिति सुधरेगी ठंड को देखते हुए नगर निगम द्वारा शहर में स्थित दो रैन बसरों को यात्रियों के रहने लायक बनाया जा रहा हैं. इन रैन बसेरों को सारी बुनियादी सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. रात गुजारने वाले लोगों को ओढ़ने बिछाने वाले के लिए वस्त्र तो मिलेेंगे ही सस्ती दर […]
ठंड को देखते हुए नगर निगम द्वारा शहर में स्थित दो रैन बसरों को यात्रियों के रहने लायक बनाया जा रहा हैं. इन रैन बसेरों को सारी बुनियादी सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. रात गुजारने वाले लोगों को ओढ़ने बिछाने वाले के लिए वस्त्र तो मिलेेंगे ही सस्ती दर पर भोजन व मनोरंजन के लिए कलर टीवी भी मिलेंगे.
रात गुजारने वाले को सस्ते दर पर मिलेगा खाना, दो संचालित है दो रैन बसेरा
बिहारशरीफ : रैन बसेरा में रात गुजारने वाले लोगों केे लिए अच्छी खबर है. अब रैन बसेरा में रहने वालों को भोजन करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. रात के समय में रैन बसेरा में ही भोजन मिलेगा. यात्रियों को रात का खाना तो मिलेगा ही, सोने पे सुहागा यह कि बाजार भाव से सस्ते में भरपेट भोजन मिलगा.
रैन बसेरा में भोजन बनाने व परोसने की व्यवस्था की जिम्मेवारी आजीविका मिशन के सदस्यों को दी गयी है. आजीविका मिशन के सदस्यों द्वारा ही भोजन बनाकर यात्रियों को खिलाया जायेगा. नगर निगम के द्वारा निर्धारित दर ही यहां रहने वालों से वसूला जायेगा.
तीन लाख रुपये से हुुुई सामान की व्यवस्था:
नगर निगम की पहल पर पीपी मोड में रैन बसेरा में खाने की व्यवस्था की गयी है. खाना पकाने के लिए गैस चुल्हा से लेकर वर्त्तन व अन्य सामानों की व्यवस्था के लिए नगर निगम द्वारा तीन लाख रुपये व्यय किये जायेंगे. यात्रियों को जल्दी से जल्दी योजना का लाभ मिले इसके लिए सामानों की व्यवस्था करायी जा रही है.
शहर में संचालित हैं दो रैन बसेरा:
शहर के दो प्रमुख स्थानों पर नगर निगम का रैन बसेरा संचालित है. इसमें रामचंद्रपुर बस स्टैंड व कारगिगल चौक पर स्थित रैन बसेरा में सभी तरह की बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है. ठंड से बचाव के लिए कंबल व रजाई से लेकर गद्दा की भी व्यवस्था करायी गयी है. डीएम डा.त्याग राजन के आदेश पर इन रैन बसेरों की व्यवस्था ठीक की गयी है.
मनोरंजन के लिए टीवी की भी व्यवस्था:यात्रियों के मनोरंजन के लिए रैन बसेरा में टीवी भी लगाये गये है. रहने वाले यात्री समाचार से लेकर अन्य रोचक जानकारी इससे ले सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement