विरोध में सड़क जाम
Advertisement
दो भीषण सड़क हादसे में दो की मौत
विरोध में सड़क जाम बिहारशरीफ/नूरसराय : बुधवार की सुबह जिले के दो स्थानों में घटी भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी.घटना के बाद दोनों स्थानों पर जुटी सैकड़ों की भीड़ ने सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर विरोध में नारेबाजी करने लगे.पहली घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के बिहारशरीफ-एकंगर मार्ग पर ट्रक व […]
बिहारशरीफ/नूरसराय : बुधवार की सुबह जिले के दो स्थानों में घटी भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी.घटना के बाद दोनों स्थानों पर जुटी सैकड़ों की भीड़ ने सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर विरोध में नारेबाजी करने लगे.पहली घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के बिहारशरीफ-एकंगर मार्ग पर ट्रक व ट्रेकर की हुई सीधी भिड़ंत में एक की मौत हो गयी,
जबकि इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति की पहचान वेन थाना क्षेत्र के एकसारा गांव निवासी यदु पासवान के पुत्र जवाहर लाल पासवान के रूप में की गयी है,जबकि घायलों एकसारा गांव निवासी विमलेश कुमार उर्फ टुसन एवं विजय कुमार एवं ट्रेकर चालक कुंदन कुमार शामिल है.घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया,
जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया.घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क मार्ग पर शव को रख कर करीब तीन घंटे तक जाम कर दिया.पुलिस के काफी समझाने के बाद लोग सड़क को जाम से मुक्त किये.दूसरी घटना गिरियक थाना क्षेत्र के चोरसुआ पुल के पास घटी.गिरियक थानाध्यक्ष महेश प्रसाद ने बताया कि सड़क पार कर रहे बकरा गांव निवासी मो.अयुब को एक ट्रक धक्का देकर मौके से फरार हो गया.घटना के विरोध में उग्र लोगों द्वारा थोड़े देर के लिए हाइवे को जाम कर दिया गया,जिसे गिरियक थाना पुलिस ने लोगों को समझा कर सड़क को जाम से मुक्त कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement