17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द पूरा करें बिहार पुलिस एकेडमी का निर्माण

बिहारशरीफ/राजगीर : अपने राजगीर प्रवास के तीसरे दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 206 करोड़ की लागत से बन रहे बिहार पुलिस एकेडमी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की धीमी गति को लेकर एजेंसी इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों की जम कर फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि जिस गति से […]

बिहारशरीफ/राजगीर : अपने राजगीर प्रवास के तीसरे दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 206 करोड़ की लागत से बन रहे बिहार पुलिस एकेडमी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की धीमी गति को लेकर एजेंसी इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों की जम कर फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि जिस गति से निर्माण कार्य चल रहा है,

उस हिसाब से इसका निर्माण पूरा होने में कई वर्ष लग सकते हैं, जबकि यह करीब डेढ़ वर्ष पूर्व ही पूरा हो जाना चाहिए था. निर्माण एजेंसी की शिथिलता के कारण आज तक निर्माण कार्य अटका हुआ है. सीएम के सख्त तेवर देख अधिकारियों को सर्दी में भी पसीने छुटने लगे.

सीएम ने कहा कि पीटीसी का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा होना चाहिए. इसके लिए समय बरबाद न किया जाना चाहिए. विकास कार्य से कोई समझौता नहीं होना. काम बोलना चाहिए. उन्होंने इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड को निर्माण कार्य पूरा करने की एक निश्चित अवधि बताने को कहा गया. साथ ही, निर्माण में तत्काल सुधार व तेजी लाने का निर्देश दिया.
बिहार राज्य पुलिस निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक एके उपाध्याय ने बताया कि पीटीसी का निर्माण कार्य 17 माह विलंब से
जल्द पूरा करें बिहार…
चल रहा है. मुख्यमंत्री ने बैठक कर गुणवत्तापूर्ण व ससमय काम पूरा करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया. बैठक में गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी, डीजीपी पीके ठाकुर, बिहार राज्य पुलिस निर्माण निगम के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एके उपाध्याय, मुख्यमंत्री के सचिव चंचल कुमार व अतीश चंद्रा, एडीजी सुनील कुमार व इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड के अधिकारी शामिल थे.
लछुआड़ बनेगा पर्यटन स्थल
बेगूसराय में ठंड से मां-बेटे की मौत
बरामद छात्र को पटना ले गयी पुलिस
मठ में गला रेत दंपती को मार डाला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें