यात्रियों को हो रही फजीहत
Advertisement
सड़क पर बह रहा नाले का गंदा पानी
यात्रियों को हो रही फजीहत संक्रमण के खतरे से भयभीत हैं इलाके के लोग बेन (नालंदा) : प्रखंड मुख्यालय के बेन बाजार की मुख्य सड़क पर मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के पास नाले का गंदा पानी बह रहा है, जिससे पैदल चलनेवाले राहगीरों, बाजार करने आये यात्रियों से लेकर स्कूली बच्चों को फजीहत हो रही […]
संक्रमण के खतरे से भयभीत हैं इलाके के लोग
बेन (नालंदा) : प्रखंड मुख्यालय के बेन बाजार की मुख्य सड़क पर मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के पास नाले का गंदा पानी बह रहा है, जिससे पैदल चलनेवाले राहगीरों, बाजार करने आये यात्रियों से लेकर स्कूली बच्चों को फजीहत हो रही है. बीच सड़क पर गंदा पानी बहने से आसपास के लोगों में संक्रमण फैलने का भी खतरा बना हुआ है.
सड़क पर बहनेवाले नाले का गंदा पानी से होकर प्रतिदिन बीडीओ, पुलिस प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधि की गाड़ियां गुजरती हैं. फिर भी कोई अधिकारी इसकी सुध लेने को तैयार नहीं हैं.
आश्चर्य की बात तो यह है कि सड़कों पर नाले का गंदा पानी गिराये जाने व जमा होने के बारे में अनेकों बार बीडीओ को ध्यान आकृष्ट कराये जाने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं जा सका है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. विदित हो कि सड़क पर नाले का गंदा पानी महीनों से गिर रहा है. बावजूद अब तक इस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है. नतीजा प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों के खिलाफ लोगों में नाराजगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement