17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों की डाटा इंट्री जारी

बिहारशरीफ : सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत चयनित सभी लाभार्थियों को डाटा बेस ऑन लाइन करने की प्रक्रिया जारी है. इसके तहत कंप्यूटरराइजेशन का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. विभागीय सूत्रों के अनुसार इस योजना के तहत जिले के कुल 2,32,006 लाभार्थियों में से अब तक 1,95,00 0 लाभार्थियों से संबंधित डाटा विभागीय […]

बिहारशरीफ : सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत चयनित सभी लाभार्थियों को डाटा बेस ऑन लाइन करने की प्रक्रिया जारी है. इसके तहत कंप्यूटरराइजेशन का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. विभागीय सूत्रों के अनुसार इस योजना के तहत जिले के कुल 2,32,006 लाभार्थियों में से अब तक 1,95,00 0 लाभार्थियों से संबंधित डाटा विभागीय वेब साइट पर अपलोड किया जा चुका है.

विभाग द्वारा डाटा इंट्री का कार्य 15 जनवरी 2016 तक शत प्रतिशत पूर्ण कर लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें प्रत्येक लाभार्थी से संबंधित जानकारी के साथ उनका बैंक खाता भी शामिल किया जा रहा है. सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत सभी पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों का डाटा ऑन लाइन किये जाने के बाद विभागीय वेब साइट पर कोई भी व्यक्ति लाभार्थियों से संबंधित जानकारी हासिल कर सकेगा.

योजना के क्रियान्वयन में होगा सुधार:
सामाजिक सुरक्षा योजना के क्रियान्वयन में अक्सर गड़बड़ी की शिकायतें प्रकाश में आती रही हैं. फर्जी कागजात के आधार पर लाभुकों का चयन, उम्र को अधिक दिखा कर योजना का लाभ प्राप्त करने, एक ही लाभार्थी द्वारा फर्जी नाम से दो या उससे अधिक पेंशन राशि का लाभ प्राप्त किये जाने आदि की शिकायतों की जांच के दौरान पुष्टि भी हुई है.
इन्हीं गड़बडि़यों से योजना को निजात दिलाने एवं योजना का लाभ वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा लाभार्थियों के डाटा को ऑन लाइन करने का निर्णय लिया गया है. ऑन लाइन किये जाने के पूर्व शत प्रतिशत लाभुकों का बैंक खाता खुलवाना आवश्यक है.
इसके लिए जिला प्रशासन डाटा बैंक अधिकारियों के साथ समन्वय बना कर जीरो बैलेंस पर खाता खोलवाने का कार्य किया जा रहा है. लाभार्थियों का डाटा ऑन लाइन किये जाने से फर्जीवाड़ा कर पेंशन राशि प्राप्त कर रहे लाभुकों को आसानी से चिह्नित किया जा सकेगा. इसके अलावा खाता के माध्यम से पेंशन राशि का भुगतान किये जाने से पेंशनधारियों को बिचौलियों से भी मुक्ति मिलेगी.
हजारों फर्जी लाभार्थी हो जायेंगे लाभ से वंचित:
सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का डाटा ऑन लाइन किये जाने से हजारों फर्जी लाभार्थी स्वत: लाभ से वंचित हो जायेंगे. इसके लिए विभागीय अधिकारियों को न तो जांच के लिए जहमत उठाना पड़ेगा और ना नहीं कार्रवाई की प्रक्रिया का इंतजार करना होगा. डाटा इंट्री के दौरान अपना बैंक खाता व अन्य जानकारी उपलब्ध नहीं कराने वाले लाभार्थी का पेंशन भुगतान स्वत: बंद हो जायेगा.
वर्तमान में माह जुलाई तक योजना के लाभार्थियों के बीच विशेष शिविर का आयोजन कर पेंशन राशि का भुगतान किया गया है. इस दौरान भी कुल 2,32,006 में से 2,27,371 लाभार्थियों के बीच पेंशन राशि का वितरण किया जा सका. इससे यह स्पष्ट है कि शिविर के दौरान व इसके महीनों बाद भी पेंशन राशि प्राप्त करने का प्रयास नहीं करने वाले अधिकांश लाभार्थी फर्जी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें