बिहारशरीफ : केनरा बैंक लूटकांड का दावा करने वाली नालंदा के होश तब उड़ गये, जब अज्ञात अपराधियों ने एक कंप्यूटर संस्थान से चार लाख मूल्यों के कंप्यूटर से संबंधित कई उपकरणों की चोरी कर ली. घटना शहर के घनी आबादी छोटी पहाड़ी में रविवार की मध्य रात्रि हुई. अपराधियों ने कंप्यूटर संस्थान में लगी […]
बिहारशरीफ : केनरा बैंक लूटकांड का दावा करने वाली नालंदा के होश तब उड़ गये, जब अज्ञात अपराधियों ने एक कंप्यूटर संस्थान से चार लाख मूल्यों के कंप्यूटर से संबंधित कई उपकरणों की चोरी कर ली. घटना शहर के घनी आबादी छोटी पहाड़ी में रविवार की मध्य रात्रि हुई.
अपराधियों ने कंप्यूटर संस्थान में लगी खिड़कियों को तोड़ कर अंदर रखे 12 कंप्यूटर सेट, एक लैपटॉप, कई हाड डिस्क सहित कीमती सामान ले चंपत हो गये. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना से संबंधित जानकारी संस्थान के संचालक प्राण राम से ली. संचालक ने बताया कि अपराधियों द्वारा संस्थान में रखे सभी कंप्यूटर से संबंधित महत्वपूर्ण सामान की चोरी की है.अपराधियों ने संस्थान की दीवार पर संचालक को जान से मारने की धमकी भी स्केच शेष पेज 15 पर
संस्थान से 12 कंप्यूटर…
पेन से लिखा है. यह घटना सोहसराय थाना क्षेत्र में घटी. सोहसराय थाना पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में कंप्यूटर संचालक के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.पुलिस का दावा है कि घटना में संलिप्त सभी अपराधियों की गिरफ्तारी निकट भविष्य में कर ली जायेगी.पुलिस द्वारा इस संबंध में कई लोगों से पूछताछ करने की बात बता रही है.घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया है.पुलिस उन अपराधियों के नामों की सूची तैयार करने में जुटी है,जो इस तरह की घटना को अंजाम देने में पूर्व में जेल की हवा खा चुके हैं.