17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र कर रहा राशि में कटौती

बिहारशरीफ : सूबे के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार की योजनाओं में राशि की कटौती कर रही है. जहां केंद्र ने जो वादे किये थे कि बिहार के विकास में राशि की कटौती नहीं की जायेगी. उसके सीधे विपरीत 44 हजार करोड़ रुपये राशि की कटौती […]

बिहारशरीफ : सूबे के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार की योजनाओं में राशि की कटौती कर रही है. जहां केंद्र ने जो वादे किये थे कि बिहार के विकास में राशि की कटौती नहीं की जायेगी.

उसके सीधे विपरीत 44 हजार करोड़ रुपये राशि की कटौती कर बिहार के साथ अन्याय किया है. उन्होंने कहा कि बिना केंद्र से सहयोग के राज्य का विकास संभव नहीं है.
श्री कुमार रविवार को महाबोधि महाविद्यालय नालंदा में आयोजित अपने अभिनंदन समारोह एवं टूरिज्म डिप्लोमा इन कंप्यूटर तथा फंक्शनल इंग्लिश के शुभारंभ के अवसर पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार बिहार के विकास करने के लिए संकल्पित है. उन्होंने कहा कि सूबे में 22 हजार किलोमीटर सड़क की मरम्मती की जायेगी, जबकि पांच हजार गड्ढों में तब्दील सड़कों का जीर्णोद्धार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सूबे में जीविका के माध्यम से अब तक जहां तीन लाख स्वयं सहायता समूह का गठन कर महिलाएं आत्मनिर्भर हुई है.
अब इसे दस लाख समूह बनाने की योजना है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनने से विकास को और भी तेज किया जायेगा. सभी धर्म,जाति,समुदाय को साथ लेकर एक नये बिहार का निर्माण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि उनके चुनाव में जिन्होंने उनका साथ नहीं दिया वे उनका भी सम्मान करते हैं और सभी के प्रति उनका सम्मानजनक व्यवहार रहेगा.
हालांकि उन्होंने दुख प्रकट किया कि उनके जैसा विकास करने वाले जनप्रतिनिधि को हराने की कोशिश की गयी. लेकिन जनता का प्यार और उनका काम उन्हें सूबे में लगातार छठी बार जीत दर्ज कराने वाला पहला जनप्रतिनिधि बना दिया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि नालंदा कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि श्रवण कुमार जैसे मंत्री इस नालंदा के लिए गौरव की बात है.
ऐसा पहला जनप्रतिनिधि है जो मंत्री रह कर भी क्षेत्रों में ज्यादा समय देते हैं और जनता के काम के लिए हर दम मौजूद रहते हैं. उन्होंने कहा कि आज इनका अभिनंदन महाबोधी महाविद्यालय कॉलेज परिवार की ओर से किया जाना शिक्षकों और छात्रों के लिए सम्मान की बात है.
इस अवसर पर सांसद कौशलेंद्र कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पूरा देश आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री के रूप में देख रहे है. जिस तरह से केंद्र में मोदी सरकार जनता से झूठे वादे कर सरकार चला रही है, उससे जनता निराश हो चुकी है. इस अवसर पर राजगीर महोत्सव में कबड्डी प्रतियोगिता में उच्च स्थान प्राप्त करने वाली इस महाविद्यालय की छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर मंत्री श्री कुमार ने सम्मानित किया.
इसके अलावा मंत्री श्री कुमार ने अनुसूचित जाति की 35 छात्राओं के बीच 10-10 हजार रुपये के प्रोत्साहन राशि का चेक वितरित किया. इस अभिनंदन समारोह का स्वागत भाषण करते हुए महाबोधि कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद कुमार ने ग्रामीण विकास मंत्री श्री कुमार को भव्य माला पहनाया. इस अवसर पर जिला जदयू के अध्यक्ष सियाशरण ठाकुर, बौद्ध भिक्षु डॉ. यु पनिया लिंकारा, बिग बाबा, त्रिनयन प्रसाद, मीरा कुमारी, राजेंद्र प्रसाद, इस कॉलेज के शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. कमल नयन प्रसाद ने भी अपने विचार व्यक्त किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें