17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन प्रखंडों के राजस्व गांवों को जोड़कर होगा क्षेत्र का विकास

बिहारशरीफ : गांवों का विकास करने के लिए बिहार शहरी आयोजना तथा विकास बोर्ड द्वारा योजना बनायी गयी है. इसके तहत बिहारशरीफ, रहुई व नूरसराय के राजस्व गांवों को जोड़कर बिहारशरीफ आयोजना क्षेत्र बनाया जायेगा. इसके तहत कई गांवों को आयोजना समिति में रखा जायेगा. बिहारशरीफ ग्रामीण क्षेत्र 20 गांव जिसममें पचौड़ी, लखरावां, सिपाह, राणा […]

बिहारशरीफ : गांवों का विकास करने के लिए बिहार शहरी आयोजना तथा विकास बोर्ड द्वारा योजना बनायी गयी है. इसके तहत बिहारशरीफ, रहुई व नूरसराय के राजस्व गांवों को जोड़कर बिहारशरीफ आयोजना क्षेत्र बनाया जायेगा. इसके तहत कई गांवों को आयोजना समिति में रखा जायेगा.

बिहारशरीफ ग्रामीण क्षेत्र 20 गांव जिसममें पचौड़ी, लखरावां, सिपाह, राणा बिगहा, कोसुक, करमपुर, कल्याणपुर, चरणपुरा, बरियापुर, चक रसलपुर, देवी सराय, मधड़ा, साठोपुर, बियावानी, बसमन बिगहा को रखे जाने की योजना है. इसी प्रकार नूूरसराय प्रखंड के सात गांव लोहरी, मुसेपुर, दोला,इब्राहिमपुर, मंडाछ, हेगनपुरा को रखा जायेगा. इसी प्रकार रहुई प्रखंड के पचासा, मुसेपुर, मिल्की,सिकंदपुरा, बबुरबन्ना, खाजेसराय, राधोपुर, इमामगंज गांव का चयन किया गया है. इसके अलावा बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र के एरिया को भी इसमें रखा जायेगा.

बनाने का उद्देश्य : बिहारशरीफ, नालंदा का प्रशासनिक मुख्यालय है. हो एतिहासिक, नजर से पर्यटन स्थल राजगीर, बोधगया गया,पावापुरी के सुव्यवस्थित सड़क मार्ग से जुड़ा है. पर्यटन से जुड़े गांवों को आयोजना क्षेत्र से जोड़कर और विकास किया जा सकता है. इसी को लेकर विभाग द्वारा इसका प्लान तैयार की गयी है.
हालांकि आयोजन क्षेत्र को मुक्कमल बनाने से पहले बिहारशरीफ नगर निगम से इसका प्रस्ताव पास करना अनिवार्य है. इसी प्रकार राजगीर के तीन प्रखंड के रजगीर, कतरीसराय व सिलाव के गांवों के राजस्व गांवों को जोड़कर राजगीर आयोजना क्षेत्र बनायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें