बिहारशरीफ : गांवों का विकास करने के लिए बिहार शहरी आयोजना तथा विकास बोर्ड द्वारा योजना बनायी गयी है. इसके तहत बिहारशरीफ, रहुई व नूरसराय के राजस्व गांवों को जोड़कर बिहारशरीफ आयोजना क्षेत्र बनाया जायेगा. इसके तहत कई गांवों को आयोजना समिति में रखा जायेगा.
बिहारशरीफ ग्रामीण क्षेत्र 20 गांव जिसममें पचौड़ी, लखरावां, सिपाह, राणा बिगहा, कोसुक, करमपुर, कल्याणपुर, चरणपुरा, बरियापुर, चक रसलपुर, देवी सराय, मधड़ा, साठोपुर, बियावानी, बसमन बिगहा को रखे जाने की योजना है. इसी प्रकार नूूरसराय प्रखंड के सात गांव लोहरी, मुसेपुर, दोला,इब्राहिमपुर, मंडाछ, हेगनपुरा को रखा जायेगा. इसी प्रकार रहुई प्रखंड के पचासा, मुसेपुर, मिल्की,सिकंदपुरा, बबुरबन्ना, खाजेसराय, राधोपुर, इमामगंज गांव का चयन किया गया है. इसके अलावा बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र के एरिया को भी इसमें रखा जायेगा.