Advertisement
तीसरे दिन भी नहीं हुए सूर्य देवता के दर्शन
बिहारशरीफ : लगातार तीसरे दिन जिले भर में घना कोहरा छाया रहा. दिन भर में एक बार भी सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए. घना कोहरा से लगातार न्यूनतम तापमान खिसकता जा रहा है. न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है. ठंड बढ़ने से जिंदगानी पूरी तरह ठिठक गयी है. लोग ठंड […]
बिहारशरीफ : लगातार तीसरे दिन जिले भर में घना कोहरा छाया रहा. दिन भर में एक बार भी सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए. घना कोहरा से लगातार न्यूनतम तापमान खिसकता जा रहा है. न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है. ठंड बढ़ने से जिंदगानी पूरी तरह ठिठक गयी है. लोग ठंड से ठिठुरने लगे हैं. इस ठंड का सबसे ज्यादा असर अहले सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों पर पड़ रहा हैं. पीठ पर बस्तों का बोझ लदे बच्चे ठिठुरते हुए घने कोहरे में स्कूल जाने को विवश हैं. अधिकांश अभिभावक अपने बच्चों को घने कोहरे में अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतराने लगे हैं.
सुबह सुबह बच्चों को स्कूल ले जाने वाहनों पर बच्चों की उपस्थिति नगण्य देखी जा रही है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से यह स्थिति पैदा हुई है. पश्चिमी विक्षोव झारखंड के ऊपर से गुजरने के प्रभाव से बिहार में सर्दी तेज हो गयी है. अभी कुछ दिनों तक यही स्थिति रहने की संभावना बतायी जा रही है. गरीबों के बीच कंबल वितरित करने की भी व्यवस्था की जा रही है.
इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों को प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया गया है. स्कूलों के समय में फेरबदल किये जाने के संबंध में पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश चंद्र सिंह ने बताया कि अभी विभाग से इस संबंध में कोई निर्देश नहीं प्राप्त हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement