11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी नागरिकों का बनेगा इलेक्ट्रॉनिक डाटाबेस

बिहारशरीफ : सोमवार को हरदेव भवन में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर का डाटाबेस तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया. जिले केे सभी बीडीओ को प्रक्रिया की जानकारी देते हुए वरीय डिप्टी कलेक्टर राम बाबू व डीसीओ शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि जिले के सभी सामान्य नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर तैयार किया जायेगा. इसके तहत सभी लोगों […]

बिहारशरीफ : सोमवार को हरदेव भवन में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर का डाटाबेस तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया. जिले केे सभी बीडीओ को प्रक्रिया की जानकारी देते हुए वरीय डिप्टी कलेक्टर राम बाबू व डीसीओ शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि जिले के सभी सामान्य नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर तैयार किया जायेगा.

इसके तहत सभी लोगों को व्यापक इलेक्टॉनिक डाटाबेस बनाने की योजना है. जिसमें 15 प्रकार के जनसांख्यिक आंकड़े और बायोमेट्रिक्स लिये जाने का प्रावधान है. प्रखंडों में कैंप लगाकर डाटा तैयार किया जायेगा. सभी लोगों की फोटो, दस अंगलियों की छाप च आइरिस के प्रिंट भी लिये जायेंगे.

सामान्य निवासियों के विवरणों को सत्यापित करते हुए मौजूदा एनपीआर डाटाबेस को अदतन करना. डाटा तैयार करने के लिए कर्मियों को भी लगाया जायेगा. जो घर-घर जाकर गणना करेंगे. गणना किये गये डाटाबेस में आधार पहचान से भी जोड़ा जायेगा.

जिन लोगों का आधार कार्ड नहीं होगा उसके स्थान पर 28 अंकों का वाला आईडी संख्या के स्थान पर दिन माह वर्ष, घंटे, मिनट, सेंकेंड के अंकों को दर्ज करने का प्रावधान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें