19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्राइम कंट्रोल में नहीं दिखायी रुचि, तो चली गयी थानेदारी

बिहारशरीफ : क्राइम कंट्रोल में रुचि नहीं दिखाने वाले नालंदा के थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.अब महिला दारोगा प्रभा को नालंदा थाने का नया थानेदार बनाया गया है.नालंदा के पुलिस अधीक्षक विवेकानंद ने अपने इस कार्रवाई से उन सुस्त पुलिस ऑफिसर्स को संकेत भी दिया है कि किसी भी हाल […]

बिहारशरीफ : क्राइम कंट्रोल में रुचि नहीं दिखाने वाले नालंदा के थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.अब महिला दारोगा प्रभा को नालंदा थाने का नया थानेदार बनाया गया है.नालंदा के पुलिस अधीक्षक विवेकानंद ने अपने इस कार्रवाई से उन सुस्त पुलिस ऑफिसर्स को संकेत भी दिया है कि किसी भी हाल में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी.

रविवार की रात्रि जारी आदेश में दो और पुलिस कर्मियों से उनका प्रभार छीना गया है.पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार परिवरह प्रभारी कपिल देव पासवान को वीआइपी मूवमेंट में नकारात्मक भूमिका का दोषी मानते हुए उन्हें प्रभार से विमुख कर दिया गया.

पुलिस मुख्यालय यह मानता है कि हाल के दिनों में जिले में हुए वीआइपी मूवमेंट के दौरान परिवहन प्रभारी द्वारा स्कॉट को लेकर ठोस व्यवस्था नहीं की गयी.इसी तरह राजगीर महोत्सव में सुरक्षा को लेकर लगाये गये डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर(डीएफएमडी) को बगैर पुलिस के वरीय अधिकारी के निर्देश से हटा लेने के आरोप में सरकारी संपत्ति प्रभारी संजय कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.

एसपी द्वारा जारी आदेश में सोहसराय इंस्पेक्टर ज्योति प्रकाश को डीआइयू शाखा के लिए स्थानांतरित करने के निर्देश अंकित हैं,वहीं गिरियक अंचल के इंस्पेक्टर जेपी यादव को सोहसराय थाने का योगदान लेने से संबंधित आदेश जारी किये गये हैं.पुलिस अधीक्षक के ओएसडी रहे विनोद कुमार को गिरियक अंचल का नया इंस्पेक्टर बनाया गया है.

कयास लगाया जा रहा है कि निकट भविष्य में कई और थानाध्यक्षों को इधर से उधर किया जा सकता है,हालांकि इस संबंध में अभी पुलिस मुख्यालय कुछ भी बताने से बच रहा है.

ट्रैक्टर के पलटने से एक की मौत, एक जख्मी:इस्लामपुर. थाना क्षेत्र के कतरी गांव के समीप एक ट्रैक्टर के पलट जाने से उस पर सवार एक युवक की मौत ट्रैक्टर में दब जाने से हो गयी.घटना सोमवार को घटी.मृतक की पहचान रवींद्र कुमार के रूप में की गयी है.हादसे में घायल ट्रैक्टर चालक प्रदीप कुमार इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें