एकंगरसराय (नालंदा) : एकंगरसराय चौराहे के समीप दो दुकानों से अज्ञात चोरों ने हजारों के माल पर हाथ साफ कर दिया. वे सोमवार रात इन दुकानों की छत तोड़ कर नगद सहित हजारों रुपये की संपत्ति चुरा ले गये.
चोरों ने बैजनाथ प्रसाद की मिठाई दुकान व बबलू प्रसाद की किराना दुकान से करीब 25 हजार की संपत्ति चुरा ली. एकंगरसराय चौराहे पर बराबर पुलिस गश्ती व पहरा रहता है. इसके बावजूद दो दुकानों में चोरी होने से लोगों में आक्रोश है. थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.