अस्थावां : चिकित्सा कर्मियों की लापरवाही से नवजात शिशु की मौत पर आक्रोशित परिजनों द्वारा अस्पताल परिसर में जम कर हंगामा किया गया. मामला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अस्थावां का है,
जहां थाना क्षेत्र के धरहरा गांव निवासी बब्लू राम की पत्नी ज्योति देवी को प्रसव से बच्चे का जन्म हुआ. जन्म के समय शिशु स्वस्थ्य था. इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत प्रथम श्रेणी परिचारिका रेणु कुमारी द्वारा बख्शीश के रूप में प्रसूती ज्योति देवी से जबरदस्ती चार सौ रुपये वसूले गये.
इस बीच दोनों में हुई कहासूनी के बीच नवजात की तबीयत बिगड़ गयी. जिसका किसी ने ध्यान नहीं रखा. जब तक परिजनों को ध्यान इस ओर गया उसकी स्थिति गंभीर हो चुकी थी. अस्पताल में ही इलाज के दौरान नवजात ने दम तोड़ दिया.
इस घटना से आक्रोशित मरीज के परिजनों ने चिकित्सा में लापरवाही व जबरदस्ती पैसे लिये जाने को लेकर उग्र हो गये. वे लगभग एक घंटे से अधिक समय तक अस्पताल प्रशासन के विरुद्ध हंगामा करते रहे. बाद में अस्पताल में सक्रिय दलालों द्वारा समझा-बुझा कर अस्पताल से घर भेज दिया गया.