नालंदा : अस्पताल का मोबाइल एंबुलेंस सेवा गरीबों के लिए वरदान से कम नहीं है. राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा संचालित इस एंबुलेंस की राजगीर,सिलाव, बेन, गिरियक और कतीरसराय प्रखंड के गांवों में रह रहे गरीब, कमजोर व लाचार लोगों को नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है.
गरीब व लाचार लोगों के एक फोन पर यह मोबाइल एंबुलेंस उनके घर पहुंच जाती है और प्रसव मरीज को ससमय अस्पताल ले आती है. इतना ही नहीं प्रसव व इलाज के बाद यह एंबुलेंस उन्हें घर तक छोड़ भी आती है. इससे उन्हें अस्पताल आने-जाने के खर्च और समय की बचत होती है. मरीजों की सुविधा के लिए इस मोबाइल एंबुलेंस का अनुमंडलीय अस्पताल और सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, जिस पर कॉल करने पर मरीजों को तत्काल एंबुलेंस सुविधा मुहैया करायी जाती है.