बिहारशरीफ : ठंड के मौसम की शुरुआत होते ही डेंगू का डंक एक तरह से थम सा गया है. लेकिन ठंड बढ़ने के साथ ही मौसम इन्फ्लूएंजा स्वाइन फ्लू (एच वन एन वन) की बढ़ने की आशंका हो गयी है.
Advertisement
डेंगू का डंक थमा, बढ़ी स्वाइन फ्लू की आशंका
बिहारशरीफ : ठंड के मौसम की शुरुआत होते ही डेंगू का डंक एक तरह से थम सा गया है. लेकिन ठंड बढ़ने के साथ ही मौसम इन्फ्लूएंजा स्वाइन फ्लू (एच वन एन वन) की बढ़ने की आशंका हो गयी है. स्वाइन फ्लू की निगरानी के लिए सिविल सर्जन ने जिले के सभी अनुमंडलीय एवं सदर […]
स्वाइन फ्लू की निगरानी के लिए सिविल सर्जन ने जिले के सभी अनुमंडलीय एवं सदर अस्पताल तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को अलर्ट जारी कर दिया है. साथ इस बीमारी की रोक थाम के लिए कई दिशा निर्देश दिये गये हैं. ताकि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सजग रहते हुए स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीजों पर अपनी पैनी नजर रखें.
हालांकि अभी तक स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीजों की पहचान नहीं हो सकी है. बावजूद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है. ताकि संदिग्ध मरीज मिलने की स्थिति में विभाग उससे आसानी तरीके से निपट सके.
शहर के 26 निजी चिकित्सकों को भी किया गया अलर्ट:
स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीजों पर निगरानी एवं नजर रखने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने शहर के 26 निजी चिकित्सकों को भी अलर्ट जारी किया है. विभाग ने इस चिह्नित डॉक्टरों को अलर्ट करते हुए आग्रह किया है कि वे अपने-अपने क्लिनिक एवं अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड चिह्नित करें और संदिग्ध मरीजों की सूचना पूर्ण विवरणी के साथ जिला एपीडेमियो लॉजिस्ट को प्रतिदिन सूचित करें.
सदर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड
सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को निर्देश दिया है कि अस्पताल में पांच बेड का आईसोलेशन वार्ड की व्यवस्था करें. ताकि संदिग्ध मरीज मिलने की स्थिति में उसे चिकित्सा के लिए भरती किया जा सके और बेहतर इलाज किया जा सके.
इसके अलावा दो बेड का आईसीयू सुसज्जित करते हुए उक्त वार्ड में चिकित्सक,एएनएम व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी की प्रति नियुक्ति सुनिश्चित की जाये. वार्ड में ड्यूटी के लिए रोस्टर चार्ट भी बनाया जायेगा. ताकि डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी रोस्टर के मुताबिक ड्यूटी करें. ताकि संदिग्ध मरीज मिलने पर उसे बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement