बिहारशरीफ : क्षेत्र में विकास की गति को बनायें रखने के लिए एक बार फिर मौका दें. नीतीश कुमार ही सूबे का कल्याण कर सकते हैं. उक्त बातें नालंदा विधान सभा क्षेत्र के जदयू उम्मीदवार एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने रविवार को जन संपर्क अभियान के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जो विकास कार्य कर दिखाया हूं.
उसकी मजदूरी आप लोग वोट के माध्यम से दें. ताकि आगे भी आप लोगों की सेवा निरंतर करता रहूं. जिस क्षेत्र में जा रहा हूं. उस क्षेत्र में हर वर्ग, समुदाय एवं समाज का अपार समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि नीतीश के नेतृत्व में दस साल के दौरान नालंदा विधान सभा क्षेत्र समेत पूरे सूबे में पारदर्शिता के साथ विकास कार्य किया गया है.
इसी तरह विकास कार्यों की गति बनाये रखने के लिए आप लोग वोट देकर नीतीश जी के हाथों को मजबूत करें. उन्होंने बिहारशरीफ प्रखंड के साढोपुर, मघड़ा, लाल बाग, डुमरावां, मंडाछ तथा सिलाव प्रखंड के शहरीचक, मुर्गियाचक, अकौना, एकसारा समेत कई गांवों का दौरा कर अपने पक्ष में वोट मांगे. दौरे में उनके साथ चैतू पहलवान, जयंत शर्मा, राम प्रवेश पासवान, मनोज यादव, इंद्रजीत, त्रिनयन, अतुतला खां, संजय कुशवाहा आदि लोग शामिल थे.