17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोटर टर्न आउट में इजाफा होने के आसार

बिहारशरीफ : विधान सभा चुनाव 2015 के तहत आगामी 28 अक्तूबर को होने वाले चुनाव में वोटर टर्न आउट में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं. चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा जिले में व्यापक स्तर पर चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान का वोटर टर्न आउट पर असर पड़ना तय […]

बिहारशरीफ : विधान सभा चुनाव 2015 के तहत आगामी 28 अक्तूबर को होने वाले चुनाव में वोटर टर्न आउट में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं. चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा जिले में व्यापक स्तर पर चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान का वोटर टर्न आउट पर असर पड़ना तय है.

इस अभियान से खास कर महिला व युवा मतदाताओं में मताधिकार के प्रयोग को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. कुल पंजीकृत मतदाताओं में से 3.10 फीसदी 18 से 19 वर्ष के तथा 22.63 फीसदी मतदाता 20 से 30 वर्ष से कम के हैं. इनमें से मतदाधिकार का इस्तेमाल करेंगे. पिछले दो चरण के मतदान के ट्रेंड को देखते हुए यह स्पष्ट हो गया है कि घर की चौखट तक रहने वाली महिलाएं अब वोटिंग में पीछे नहीं रहेंगी तथा इसमें पुरुषों से आगे निकलने को तैयार हैं.

जिला प्रशासन ने स्वीप कार्यक्रम का विस्तार करते हुए इस बार जीविका की महिलाओं सहित विभिन्न महिला स्वयं सेवी संगठनों, शिक्षक संस्थानों को जागरूकता अभियान से जोड़ने का काम किया था.
इसके अलावा वोट के महत्व से संबंधित पोस्टर व बैनर, नूक्कड़, नाटक एवं ऑडियो वीडियो प्रसार माध्यमों से भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए व्यापक अभियान चलाया गया था.
चुनाव आयोग के निर्देश पर वोटर टर्न आउट बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के साथ हीं सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए शेड, पेयजल, रोशनी एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी गई हैं. इसके साथ ही भय मुक्त माहौल में मतदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. शराब व पैसे के वितरण पर रोक लगाने के प्रयास से माहौल को दुषित होने से भी बचाया जा रहा है.
मतदाताओं को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई व उन पर निगरानी के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है. प्रशासन की इस पहल का मतदाताओं पर निश्चित रूप से सकारात्मक असर पड़ेगा तथा वे घर में बैठने की बजाय इस महा पर्व को मनाने बूथ तक अवश्य जायेंगे. विदित हो कि विधान सभा चुनाव 2010 में जिले में 48.59 फीसदी वोटिंग हुआ था. जिसमें 49.11 फीसदी पुरुष एवं 47.99 फीसदी महिला मतदाता शामिल हुए थे.
इसी प्रकार लोक सभा चुनाव 2014 में जिले में वोटर टर्न आउट 47.23 फीसदी रहा था. जिसमें 45.81 फीसदी पुरुष एवं 48.65 फीसदी महिला वोटर शामिल हैं. जिला प्रशासन का प्रयास है कि इस चुनाव में वोटर टर्न आउट में बढ़ोतरी कर उसे 70 फीसदी तक पहुंचाया जाये. हालांकि दशहरा व मुहर्रम के अवसर पर प्रवासी लोगों के घर लौटने से वोटर टर्न आउट में बढ़ोतरी होना तय माना जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें