बिहारशरीफ : पीएम नमो की सोच है कि बिहार विकसित और समृद्ध खुशहाली आये. उक्त बातें नालंदा विधान सभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार ने रविवार को जनसंपर्क अभियान के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि यदि आप लोग मौका दिया तो पांच साल के दौरान नालंदा विधान सभा क्षेत्र को विकास के मामले में अव्वल बनाउंगा.
क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना ही उनका मुख्य उद्देश्य होगा. युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में पहल की जायेगी. ताकि यहां के युवक रोजगार पाने के लिए बाहर नहीं जा सकें. किसानों के खेतों में हरियाली लाने के लिए सिंचाई की मुकम्मल व्यवस्था की जायेगी. यदि किसान खुशहाल होंगे तो समाज का विकास होगा. समाज के विकास से ही राज्य एवं देश विकसित बन सकता है. उन्होंने आम जनता से एक बार सेवा करने का मौका देने की अपील की.