सिलाव : सिलाव बाजार स्थित पुरानी स्टेशन के समीप हर साल की दरह दसवीं को शिशु काली पूजा समिति की ओर से रावण दहन का आयोजन किया गया. जिसे देखने के लिए हजारों लोग उपस्थित थे.
लोग जय श्री राम का नारा लगा रहे थे. राम पूरे सिलाव बाजार में घुमने के बाद पुरानी स्टेशन स्थित मैदान में बने रावण का वध धनुष से बाण चला कर किया. रावण दहण के इस आयोजन के लिए 40 फुट के रावण की प्रतिमा का निर्माण किया गया था. रावण दहण के समय प्रशासन द्वारा सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था की गयी थी. रावण वध को देखने के लिए पूरा सिलाव पुरानी स्टेशन मैदान में उमड़ा था.