बरबीघा : नवरात्र अष्टमी को लेकर बरबीघा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रें के देवी मंदिरों एवं पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई. सुबह से ही श्रद्धालु माता के दर्शन और पूजन के लिए प्रतिमाओं के समीप नारियल प्रसाद एवं फल फूल के साथ कतार वद्ध होते दिखे. कई स्थानों पर नव दुर्गा के रूपों की प्रस्तुति काफी संजीदगी से की गई है.
बरबीघा झंडा चौक स्थित बड़ी दुर्गा मां, पुरानी शहर स्थित मां वरबीधेष्वरी माता, स्टेट बैंक स्थित नव दुर्गा माता, बुल्लाचक स्थित नौ दुर्गा के रूप, गोला पर स्थित काली माता, तैलीक ठाकुरवाड़ी स्थित दुर्गा माता, फैजाबाद स्थित नव दूर्गा माता, महुआतल नव दुर्गा माता के अलावे कई जगहो पर कई रूप देखने को मिल रहा है.
विभिन्न जगहों पर दुर्गा पूजा मेला को लेकर मनोरंजन के लिए झुला, मिकीमाउस, जादुगर, आदि लगाऐ गऐ है. दुर्गा पूजा के इस अवसर पर अजय साव ने बताया कि इस बार बुल्लाचक में आधुनिक तकनीकी से एक बालिका को बचाने के लिए दुर्गा राक्षसों का वद्ध करती है.
बरबीघा प्रशासन ने दशहरा पूजा को शांति बनाये रखने के लिए विभिन्न पूजा पंडालों के समीप सुरक्षा व्यवस्था का पुरूता इंतजाम किया गया है. कई जगहों पर महिला पुलिस भी तैनात किए गए है.
शेखपुरा.नवरात्र के साथ मंगलवार को अष्टमी के दिन श्रद्धालु अपनी मन्नतों के साथ मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं का शैलाब उमड़ पड़ा.
इस दौरान श्रद्धालुओं में मां दुर्गा के प्रति आस्था काफी चरम पर दिखा.जिला मुख्यालय के लगभग 07 किलोमीटर के परिधि में विभिन्न स्थानों पर बैठायी गयी प्रतिमा की पूजा के लिए श्रद्धालुओं ने पैदल यात्रा की. मंगलवार की सुबह चार बजे से लेकर पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं का शैलाब जब शुरू हुआ तब सड़कों पर जाम की स्थिति बनी ही रही.
इस दौरान श्रद्धालु अपनी मन्नतों के लिए ढोल बाजे के साथ प्रतिमा स्थल पर पहुंचे. वहां नारियल, मिठाई और फुल के साथ झाप चढ़ाकर लोगों ने परिवार और समाज के सुख समृद्धि की कामना की. दशहरा मेले के दौरान शहर के खांडपर स्थित युवा सांस्कृतिक संघ जिस प्रकार भुकंप की आपदा को दर्शाकर लोगों का दिल जीत लिया.
वहीं इससे बचाव के उपाय का संदेश देकर लोगों के जेहन में अपनी छाप छोड़ दी. इसके साथ ही शहर के चांदनी चौक स्थित पटेल दुर्गा पूजा समिति एवं गोला रोड स्थित जय जवान जय किसान पूजा समिति की प्रतिमा और पंडाल भी मुख्य आकर्षन का केन्द्र बिन्दू बना रहा. दशहरा मेला के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर तैनात सुरक्षा कर्मियों एवं अधिकारियों की मॉनीट्रिंग के डी एम चंद्रशेखर प्रसाद सिंह एस पी राजेन्द्र भील एसडीएम सुबोध कुमार ने देर रात्रि सभी पूजा समितियों का जायजा लिया.