बिहारशरीफ : जिले के सभी वैसे गृहरक्षकों को जो किसी प्रकार के कर्तव्य पर प्रतिनियुक्त नहीं हैं, घर पर बैठे हैं या अन्य व्यवसाय में हैं तो उन्हें जिला समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय में अविलंब उपस्थित होने का आदेश दिया गया है.
उन्हें निर्वाचन कर्तव्य के जिला कार्यालय में उपस्थिति हो अपना आगमन सुनिश्चित कराना है. आगमन का कार्य प्रारंभ है. जो गृहरक्षक निर्वाचन कर्तव्य के लिए अपना आगमन नहीं करायेंगे.
उनके विरुद्ध सेवामुक्ति की कार्रवाई के साथ बिहार गृह रक्षा वाहिनी अधिनियम 1947 की धारा 10(1) ई (2) के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जो होमगार्ड 2014 के बाद किसी कारणवश बांड नहीं भर पाये हैं. वैसे सभी गृहरक्षक शीघ्र कार्यालय में उपस्थित होकर अपना बांड कर ले. यह जानकारी जिला समादेष्टा,बिहार गृह रक्षा वाहिनी ने दी है.