विभिन्न संगठनों व विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन, कहीं स्वच्छता तो कहीं मतदाता जागरूकता का हुआ आयोजन जयंती पर याद किये गये राष्ट्रपिता व शास्त्री जी
Advertisement
गांधी व शास्त्री जी की जयंती पर कार्यक्रमों की धूम
विभिन्न संगठनों व विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन, कहीं स्वच्छता तो कहीं मतदाता जागरूकता का हुआ आयोजन जयंती पर याद किये गये राष्ट्रपिता व शास्त्री जी बिहारशरीफ : राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती शुक्रवार को जिले में विभिन्न संगठनों तथा विद्यालयों द्वारा धूमधाम से मनायी […]
बिहारशरीफ : राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती शुक्रवार को जिले में विभिन्न संगठनों तथा विद्यालयों द्वारा धूमधाम से मनायी गयी.
इस मौके पर स्थानीय मॉडल मध्य विद्यालय कमरूद्दीन गंज में अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक महावीर प्रसाद की अध्यक्षता में विद्यालय के छात्र-शिक्षकों द्वारा दोनों राष्ट्र नायकों की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प माला अर्पित की गई.
पूर्व प्रधानाध्यापक श्री प्रसाद ने विद्यार्थियों से महात्मा गांधी के सत्य व अहिंसा के मार्ग का अनुशरण करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सदियों में कोई महात्मा गांधी तथा शास्त्री जी जैसा व्यक्तित्व अवतरित होता है,
जो मानवता का कल्याण कर समाज को नई दिशा देता है. कार्य क्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका राम सखी देवी, शिक्षक मनोज प्रकाश चौरसिया, त्रिपुरारी प्रसाद सिंह, रेखा कुमारी, अवेका कुमारी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. इधर नालंदा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज दीपनगर में कॉलेज के सचिव डा. पदमा की अध्यक्षता में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गई.
इस मौके पर संस्थान के सचिव ने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्शों तथा सिद्धांतों की जरूरत आज पूरे विश्व को है. शांति और अहिंसा से ही विश्व का कल्याण संभव है.
इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. शास्त्री जी के जीवनी पर भी वक्ताओं ने प्रकाश डाले. इधर जिला कांग्रेस कार्यालय धनेश्वर घाट में भी पार्टी के मीडिया प्रभारी मुन्ना पांडेय की अध्यक्षता में राष्ट्र पिता व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. शास्त्री जी की जयंती धूम-धाम से मनायी गई. इस मौके पर श्री पांडेय ने कहा कि स्वतंत्र भारत का सपना पूरा करने वाले राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व शास्त्री जी के योगदानों को देश कभी नहीं भूलेगा.
इसी प्रकार स्व. शास्त्री जी के जय जवान, जय किसान का नारा आज भी देशवासियों का मार्गदर्शन कर रहा है. इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, बच्चू सिंह, कृष्णा दास, नंदू पासवान, ताराचंद मेहता, राम छबिला सिंह सहित दर्जनों लोगों द्वारा दोनों राष्ट्र नायकों की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. पतंजलि योग समिति नालंदा द्वारा भी महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. शास्त्री जी की जयंती मनायी गई.
इस मौके पर जिला अध्यक्ष राम जी प्रसाद यादव ने जिले वासियों को स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि स्वच्छता को राष्ट्रीय स्तर पर क्रांति का रूप देना चाहिए. राकेश बिहारी शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है. इस मौके पर समाज सेवी सुशील कुमार, विनय कुमार, चुन्नी लाल, मूलचंद, सुशीला कुमारी, डा. सत्येन्द्र प्रसाद, डा. संगीता कुमारी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे.
डीपी मेमोरियल स्कूल में प्राचार्य राजेश मेहता तथा ट्रिनीटी एकेडमी में डायरेक्टर पीके सिंह के नेतृत्व में गांधी जयंती व पूर्व धान मंत्री स्व. शास्त्री जी की जयंती मनायी गई. इसी प्रकार जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
शेखपुरा़ जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और जय जवान-जय किसान के नायक पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को कृतज्ञता के साथ याद किया गया. जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में दोनों महा मानवों को श्रद्धांजलि दी गयी तथा इस अवसर पर चुनाव में मतदान करने की शपथ ली गयी.
समाहरणालय के श्री कृष्ण सभागार में आयोजित समारोह में एडीएम जवाहर लाल प्रसाद सिन्हा,डीडीसी निरंजन कुमार झा सहित जिला प्रशासन के लगभग सभी पदाधिकारी मौजूद थे. समारोह में जिलाधिकारी ने लोगों को संबोधित करते हुए बापू के सपनों के भारत के निर्माण तथा लोकतंत्र के प्रति आस्था को लेकर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि चुनाव के समय इन महापुरुषों की जयंती हमलोगों के लोकतंत्र में आस्था मजबूत करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है.
इस बार हमलोग शत-प्रतिशत मतदान कर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के सपनों को साकार करें. उन्होंने मतदान तथा चुनाव कार्य में लगाये गये लोगों के लिए मतदान की तैयारी के बारे में बताया और इसका लाभ लेने को कहा.
जिला प्रशासन ने सर्विस वोटल के लिए डाक से मतदान तथा जिला प्रशासन के कर्मियों के लिए वोटिंग कंपार्टमेंट बनाये जाने की जानकारी दी. बाद में डीडीसी रिंजन कुमार झा ने सभागार में उपस्थित सभी लोगों को आगामी चुनाव में मतदान करने की शपथ ली.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र को फूल माला से लाद दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement