17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा में फिर मिले डेंगू के दो मरीज

बिहारशरीफ़: नालंदा जिले में डेंगू के मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. बुधवार को दो नये मरीजों की पहचान हुई है. जिले के इस्लामपुर प्रखंड के दानापुर गांव में डेंगू फीवर से पीडि़त एक मरीज की पहचान हुई है. खून सैंपल की जांच में डेंगू फीवर होने की पुष्टि की गयी है. हालांकि उसका […]

बिहारशरीफ़: नालंदा जिले में डेंगू के मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. बुधवार को दो नये मरीजों की पहचान हुई है. जिले के इस्लामपुर प्रखंड के दानापुर गांव में डेंगू फीवर से पीडि़त एक मरीज की पहचान हुई है.

खून सैंपल की जांच में डेंगू फीवर होने की पुष्टि की गयी है. हालांकि उसका नाम अब तक पता नहीं चल सका है. इसी तरह अस्थावां प्रखंड के उगावां चक गांव में भी डेंगू से पीडि़त एक मरीज की पहचान हुई है. हालांकि इसका भी नाम मालूम नहीं चल सका है. जिले में अब तक डेंगू के 13 कंफर्म मरीज मिल चुके हैं.

इधर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. शैलेंद्र कुमार ने बताया कि हरनौत प्रखंड के शेरपुर गांव निवासी राजू कुमार को पिछले दिनों डेंगू के लक्षण मिलने पर बेहतर उपचार के लिए पटना रेफर किया गया था.

जांच में डेंगू पॉजिटीव मिला है. अब तक जिन क्षेत्रों में डेंगू के मरीज मिले हैं वहां पर जिला मलेरिया विभाग की ओर से मालाथियॉन की फॉगिंग करायी गयी है.

वैसे डेंगू को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग ने पूर्व में ही जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, अनुमंडलीय अस्पताल एवं रेफरल अस्पतालों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं उपाधीक्षकों को अलर्ट कर दिया था. सदर अस्पताल में डेंगू मरीजों के इलाज के लिए विशेष वार्ड की भी व्यवस्था है.

महेश लड़ेंगे निर्दलीय:बिहारशरीफ़ जदयू के वरिष्ठ कार्यकर्ता सह श्रमिक श्रमिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह ने बिहार विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
बिहारशरीफ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बदले राजनीतिक परिपेक्ष्य में उनका निर्दलीय चुनाव लड़ना वक्त का तकाजा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ सुरेश प्रसाद,धीरज कुमार प्रसन्ना,जनार्दन प्रसाद सिंह,अरुण कुमार,सोनू कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें