बिहारशरीफ़: नालंदा जिले में डेंगू के मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. बुधवार को दो नये मरीजों की पहचान हुई है. जिले के इस्लामपुर प्रखंड के दानापुर गांव में डेंगू फीवर से पीडि़त एक मरीज की पहचान हुई है.
खून सैंपल की जांच में डेंगू फीवर होने की पुष्टि की गयी है. हालांकि उसका नाम अब तक पता नहीं चल सका है. इसी तरह अस्थावां प्रखंड के उगावां चक गांव में भी डेंगू से पीडि़त एक मरीज की पहचान हुई है. हालांकि इसका भी नाम मालूम नहीं चल सका है. जिले में अब तक डेंगू के 13 कंफर्म मरीज मिल चुके हैं.
इधर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. शैलेंद्र कुमार ने बताया कि हरनौत प्रखंड के शेरपुर गांव निवासी राजू कुमार को पिछले दिनों डेंगू के लक्षण मिलने पर बेहतर उपचार के लिए पटना रेफर किया गया था.
जांच में डेंगू पॉजिटीव मिला है. अब तक जिन क्षेत्रों में डेंगू के मरीज मिले हैं वहां पर जिला मलेरिया विभाग की ओर से मालाथियॉन की फॉगिंग करायी गयी है.
वैसे डेंगू को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग ने पूर्व में ही जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, अनुमंडलीय अस्पताल एवं रेफरल अस्पतालों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं उपाधीक्षकों को अलर्ट कर दिया था. सदर अस्पताल में डेंगू मरीजों के इलाज के लिए विशेष वार्ड की भी व्यवस्था है.