बिहारशरीफ : अल्लाह के दर पे जाने वाले तुझे हक मुबारक. हज यात्र पर जाने वाले यात्रियों का जत्था जिले से रवाना होने लगे है. देश दुनिया की समेत अपने संगे संबधियों की तरक्की के लिए हज करने वाले दुआं मांगते हैं. हज पर जाने वाले पहला जत्था 18 अगस्त को यहां से रवाना हो चुके है.
दूसरा जत्था 22 अगस्त की सुबह रवाना होगा. जिले के 118 मुस्लिम भाई हक करने के लिए जा रहे हैं. दूसरे जत्था में शहर के बनौलिया निवासी शहनवाज हुसैन दनकी बेगम अफशां निगार अजमल व खानकाह निवासी इजाज हुसैन है. 22 अगस्त को वे गया से मदीना के लिए फ्लाइट पकड़ेगे.
यात्र पर जाने लिए शहनवाज भाई के द्वारा व्यपाक तैयारी की गयी है. तैयारी के बीच ही फुरसत के कुछ क्षण निकालने के बाद उनसे जब मुलाकात हुई तो वे बेहद उत्साहित दिखे. उन्होंने कहा कि हर मुस्लिम भाई पर नमाज जिस तरह फर्ज है उसी तरह अगर सामर्थवान मुसलिम भाई पर हज भी फर्ज है.
उनका कहना है कि जीवन में कम से कम एक बार हक करना चाहिए.मेरी भी तम्मना थी कि एक बार हज करें. उनकी यह मुराद भी पूरी होने वाली है. वे बताते है कि यात्र के दौरान आठ दिन मदीना में रहना पड़ता है. उस दौरान चालीस टाइम नमाज पढ़ा जायेगा. उसके बाद एक माह मक्का में रहना पड़ता है. उस दौरान अल्लाह के घर कावा का चक्कर लगाना पड़ता है. बे बताते है उसके बाद सफा व मरबा पहाड़ी का चक्कर भी लगाना पड़ता हैं.
इसके बाद अजीइल्हीजा माह के आठवी तारीख से हज शुरू होता है. मो.शहनवाज रिजवी ने कहा कि देश व राज्य की समेत लोगों की तरक्की के लिए यात्र के दौरान दुआ मांगेंगे. यात्र पूरी करने के बाद वे चार अक्ब्टूबर को मदीना से भारत के लिए फ्लाइट पकड़ेंगे. हज पर जाने वाले यात्रियों को प्रशासन सोगरा वक्फ इस्टेट के द्वारा पहले ही आवश्क ट्रेनिंग दी जा चुकी है. यात्र पर जाने वाले प्रत्येक यात्री को विशेष पहचान नंबर भी जाती है.