सावन की तीसरी सोमवार को लेकर जिले के विभिन्न शिव मंदिरों में भक्तों व श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही प्रमुख शिव मंदिरों धनेश्वरघाट,जंगलिया बाबा, नीलकंठेश्वर,महादेव खंदकपर,अम्बेर चौराहा स्थित महादेव मंदिर गढ़पर,रामचंद्रपुर,नई सराय , सोहसराय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के शिव मंदिरों में भारी भीड़ रही.
विशेष रूप से संध्या बेला में अधिकांश शिवमंदिरों में युवतियों तथा महिलाओं की भारी भीड़ रही. महिलाएं दिन भर उपवास रख कर शाम में भगवान शिव को फल फूल, बेलपत्र, भांग-धतुरे, अक्षत, चंदन आदि अर्पित किये. हर-हर महादेव, ऊॅ नम: शिवाय, के उद्घोष से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा. कस्थानीय धनेश्वर घाट तथा जंगलिया बाबा मंदिर में बाबा भोले का श्रृंगार दर्शन पूजा का भी आयोजन किया गया है.
भारी संख्या में श्रद्धालु यहां श्रृंगार दर्शन का भी लाभ उठाये. इस संबंध में धनेश्वर घाट मंदिर के पुरारी पं. गोपाल कृष्ण पांडेय ने बताया कि वैसे तो सावन का महीना भगवान भोले नाथ को प्रिय है. इस महीने इनकी पूजा आराधना करने से भक्तों की मनोकामना आसानी से पूरी होती है. सावन सोमवारी व्रत रखने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.