पुराने विवाद को नया रूप देते हुए दो गुट आमने-सामने आ गये.हथियारों से लैस दोनों गुटों के समर्थकों द्वारा मौके पर एक दर्जन से अधिक गोलियां चलायी गयी.
घटना शहर के बैगनाबाद मोहल्ले में शनिवार की देर रात्रि घटी.इस गोलीबारी की घटना में मुहल्ला निवासी छोटन पासवान नामक व्यक्ति घायल हो गया.घायल को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुहल्ला निवासी बंगाली पासवान को फौदारी पासवान से काफी दिनों से एक पुराना विवाद चला आ रहा था.शनिवार को इसी बात को लेकर दोनों पक्षों द्वारा भीषण गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया.घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने में जुटी है.बताया जाता है कि जिस व्यक्ति को गोली लगी थी वह घटना के तत्काल बाद पास के नाले में गिर गया था.