28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईमानदारीपूर्वक कर्तव्यों का निर्वहण करें: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ईमानदारी पूर्वक कर्तव्यों के निर्वहन से ही समृद्ध भारत का निर्माण संभव है. हम अच्छे नागरिक बन कर राष्ट्र के प्रति ईमानदारी निभा कर राष्ट्र के विकास में योगदान कर सकेंगे. स्थानीय परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के […]

जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ईमानदारी पूर्वक कर्तव्यों के निर्वहन से ही समृद्ध भारत का निर्माण संभव है.

हम अच्छे नागरिक बन कर राष्ट्र के प्रति ईमानदारी निभा कर राष्ट्र के विकास में योगदान कर सकेंगे. स्थानीय परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए

उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यो की विस्तार से चर्चा की. क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए जिला प्रशासन ने सड़क, विद्युत, भवन, मनरेगा, इंदिरा आवास आदि क्षेत्रों में काफी काम किया है.

शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी जिला प्रशासन द्वारा बेहतरीन निर्माण के लाभुकों को शत-प्रतिशत आवास निर्माण का लक्ष्य पूरा किया. जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे विकास को लोग महसूस कर रहे हैं. छह लाख से ज्यादा रोगियों का सदर अस्पताल के ओपीडी में इलाज के अलावा लगभग 13 हजार संस्थागत सुरक्षित प्रसव का कार्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया.

इसके पूर्व जिलाधिकारी ने परेड ग्राउंड में मिली जुली परेड की सलामी ली तथा एसपी राजेंद्र कुमार भील के साथ परेड का भी निरीक्षण किया. जिला मुख्यालय में आयोजित समारोह में विधायक रणधीर कुमार सोनी,जिप अध्यक्ष शिवली उर्फ चंद्र प्रकाश यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नेता और जिला भर के अधिकारी मौजूद थे.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर व्यवस्था की गयी थी.इसके पूर्व जिला न्यायालय में जिला जज आलोक कुमार पांडेय ने झंडोत्तोलन किया. जिला विधिज्ञ संघ में अध्यक्ष जिला सूचना भवन में जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल,सांख्यिकी भवन पर सांख्यिकी पदाधिकारी रंजन कुमार दास, योजना भवन पर डीपीओ ने झंडोत्तोलन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें