7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब बंदी की मांग को लेकर महिला ब्रिगेड ने किया हवन

बिहारशरीफ : सूबे को शराब मुक्त बनाने को लेकर राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड दुर्गादस्ता तथा राष्ट्रीय युवा ब्रिगेड के संयुक्त तत्वावधान में जिले की सैकड़ों महिलाओं ने स्थानीय अस्पताल चौराहा पर हवन-यज्ञ का आयोजन किया. हल्ला बोल अभियान के प्रदेश प्रतिनिधि रूबी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि देने के लिए हवन-यज्ञ कर भगवान से […]

बिहारशरीफ : सूबे को शराब मुक्त बनाने को लेकर राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड दुर्गादस्ता तथा राष्ट्रीय युवा ब्रिगेड के संयुक्त तत्वावधान में जिले की सैकड़ों महिलाओं ने स्थानीय अस्पताल चौराहा पर हवन-यज्ञ का आयोजन किया. हल्ला बोल अभियान के प्रदेश प्रतिनिधि रूबी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि देने के लिए हवन-यज्ञ कर भगवान से प्रार्थना किया गया कि वे सूबे में शराब बंदी लागू करें.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को आधी आबादी की मानसिकता को समझते हुए चुनाव के पूर्व ही सूबे में शराब बंदी लागू कर देनी चाहिए. शराब के कारण ही सूबे की महिलाओं पर नित्य अत्याचार हो रहे हैं. शराबियों और दुष्कर्मियों के उत्पात से सूबे की महिलाएं त्रस्त हो रही है.
इस अनोखे हवन यज्ञ में सरोज देवी,शांति देवी,पार्वती देवी,प्रमीला देवी,मालो देवी, मीरा देवी,शांति देवी ,पार्वती देवी,प्रेमशीला देवी,रुकिमणी देवी, सुशीला देवी,बबीता देवी, चंद्रक्रांति देवी,चमेली देवी,दुर्गादस्ता की पूनम कुमारी,युवा ब्रिगेड के रामउचित बिंद, ललन राम,रविंद्र पासवान,राज कुमार पासवान,सहदेव प्रसाद आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें