7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहारशरीफ : शहर में स्थित हिरण्य पर्वत

शहरवासियों के लिए प्रकृति का एक बेहतर गिफ्ट है. प्रकृति के इस गिफ्ट को नगर निगम कैश कराने की जुगत में हैं.नगर निगम द्वारा इस हिरण्य पर्वत पर पर्यटकों को आकर्षित करने की मुहिम शुरू की गयी है. नगर निगम की हिरण्य पर्वत को पर्यटक स्पॉट के रूप में विकसित करने की योजना है. इसके […]

शहरवासियों के लिए प्रकृति का एक बेहतर गिफ्ट है. प्रकृति के इस गिफ्ट को नगर निगम कैश कराने की जुगत में हैं.नगर निगम द्वारा इस हिरण्य पर्वत पर पर्यटकों को आकर्षित करने की मुहिम शुरू की गयी है. नगर निगम की हिरण्य पर्वत को पर्यटक स्पॉट के रूप में विकसित करने की योजना है. इसके तहत प्रथम चरण में 2.50 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
बिहारशरीफ : अब तक पिकनिक स्पॉट के रूप में जाना जाने वाला बिहारशरीफ शहर में स्थित हिरण्य पर्वत अब पर्यटक स्पॉट के रूप में विकसित होगा.पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई प्रकार के कार्य किये जायेंगे. इसकी कार्य योजना नगर निगम द्वारा तैयारी की गयी है.
हिरण्य पर्वत को पर्यटक स्पॉट के रूप में विकसित करने के लिए चरणबद्ध तरीके से कार्य किये जायेंगे. प्रथम चरण में विकास के लिए 2.50 करोड़ रुपये नगर निगम खर्च करेगा.
इसके लिए नगर निगम द्वारा प्राक्कलन तैयार किया जा चुका है. कार्य करने वाली एजेंसी का भी चयन कर लिया गया है.
एक सप्ताह के अंदर हिरण्य पर्वत के विकास के कार्य शुरू हो जायेंगे. नगर निगम के स्वयं के इस कंसेप्ट के प्रथम चरण का कार्य नौ माह में पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है.
प्रथम चरण का कार्य पूरा हो जाने पर दूसरे चरण का विकास कार्य शुरू किया जायेगा. दूसरे चरण के विकास कार्य पर भी 2.50 करोड़ रुपये खर्च किये जाने की योजना है.
पर्वत पर बनेगा स्टैच्यू व कलर वाटर फाउंटेन
हिरण्य पर्वत को पर्यटक स्पॉट बनाते समय इस बात को ध्यान रखा जायेगा कि ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित किया जाये.
इसके लिए हिरण्य पर्वत पर एक स्टैच्यू का निर्माण किया जायेगा. इसके अलावा हिरण्य पर्वत पर कलर वाटर फाउंटेन का निर्माण किया जायेगा.
इसके अलावा ब्रिज कैशकिट, गुफा ,कैफेटेरिया ,फब्बारा,झूला,पार्क,पैदल पथ,ओवर ब्रिज,हरा-भरा गार्डेन, जिम व मनोरंजन के अन्य साधन के साथ लाइटिंग की भी व्यवस्था होगी.
हिरण्य पर्वत पर पूरा शहर दिखेगा और रात में शहर से हिरण्य पर्वत का सुंदर नजारा दिखेगा.हरे-भरे गार्डेन में खुबसूरत फूलों के अलावा बच्चों के लिए चिल्ड्रेन पार्क भी होगा. पर्वत पर पर्यटकों में बैठने के लिए जगह-जगह आकर्षक रोड बनाये जायेंगे. हिरण्य पर्वत को इस तरह विकसित किया जायेगा कि एक बार इस पर्वत पर आने वाले पर्यटक बार-बार यहां आने की सोच रखें.
कार्य का शिलान्यास होगा शुक्रवार को
हिरण्य पर्वत निर्माण का कार्य का शिलान्यास शुक्रवार को किया जायेगा. शिलान्यास समारोह में मेयर सुधीर कुमार, नगर आयुक्त डॉ त्याग राजन,उप महापौर शंकर कुमार सहित नगर निगम के सभी वार्ड पार्षद मौजूद रहेंगे.
हिरण्य पर्वत के दक्षिणी भाग का होगा विकास
हिरण्य पर्वत के उत्तरी भाग में हनुमान मंदिर स्थित है. जबकि मध्य भाग में इब्राहिम बया का मकबरा स्थित है. इस बात को ध्यान में रख कर हिरण्य पर्वत के दक्षिणी भाग को विकसित करने की योजना है.
इसके लिए निगम विकास विभाग से नगर निगम को 2.44 करोड़ रुपये प्राप्त हो गये हैं. नगर निगम का लक्ष्य हिरण्य पर्वत को इको पार्क के रूप मे विकसित करने की योजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें